Styling Tips: सलवार सूट पहनने पर लगते हैं बौने, तो फॉलो करें ये आइडिया

Styling Tips: सलवार सूट पहनने पर लगते हैं बौने, तो फॉलो करें ये आइडिया
X
Styling Tips: अधिकतर महिलाओं को सलवार सूट पहनना पसंद होता है। खासतौर से त्योहार, फंक्शन इत्यादि में सलवार सूट पहनना न केवल महिलाओं को बल्कि लड़कियों को भी खासा पसंद आता है। हालांकि जिनकी हाइट कम होती है, वे सूट पहनने से पहले दोबार सोचती हैं क्योंकि सूट पहनने से बौने और छोटे दिखने की चिंता होती है। अगर आपकी हाइट कम है, तो मत परेशान होने की जरूरत नहीं, बस अपनाइए ये टिप्स...

Styling Tips: भारतीय परिधानों में शामिल सलवार सूट बहुत ही आरामदायक कपड़ा है। बदलते समय के साथ हर कपड़े का तरीका बदला लेकिन सलवार सूट आज भी महिलाओं की पसंद में बेशुमार है। ये ऐसा कपड़ा है, जिसे हम हर जगह बड़े ही आराम से वियर कर सकते हैं। फिर चाहे वह प्रोफेशन जगह हो या पर्सनल। सलवार सूट को ऑफिस, आउटिंग से लेकर शादी-ब्याह, त्योहार जैसे खास मौकों पर भी पहनते हैं। लेकिन, कुछ लड़कियां चाहकर भी इस ड्रेस को वियर नहीं कर पाती हैं। उसका सबसे बड़ा कारण उनकी कम हाइट होती है। ऐसे में जब वे सूट पहनती हैं, तो उनकी हाइट और कम लगने लगती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप इस आउटफिट में लंबी लगेंगी।

डार्क कलर्स का चयन करें

हाइट कम होने पर परेशान मत होइए इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने लिए डार्क कलर की कुर्तियां सिलेक्ट करना है। आपको बता दें कि डार्क कलर के कपड़े इल्यूजन क्रिएट करने का काम करते हैं, जिस कारण से आपकी कम हाइट लोगों को लंबी लगने लगती है। अपने स्किन टोन के अनुसार कपड़े का चयन करें जैसे पर्पल, ब्लैक, ग्रीन, ब्लू व मैरुन शेड्स चुनें।

प्रिंट का मैजिक

आज के ट्रेंड के अनुसार लोगों को प्रिंटेट कपड़े ज्यादा पसंद आते हैं। ऐसे में जब कलर की सेलेक्शन हो जाए, तो उसके बाद बात आती है कपड़े के प्रिंट की। आपको बता दें कि कपड़े का प्रिंट भी व्यक्ति के हाइट में इलूजन पैदा करने का काम करता है। यह कम हाइट को लंबा दिखाने का काम करता है। प्रिंट वाले सूट खरीदते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि बड़े और हॉरिजॉन्टल प्रिंट हाइट को कम तो वहीं छोटे और वर्टिकल प्रिंट हाइट को ज्यादा दिखाते हैं।

सूट की लंबाई

कलर और प्रिंट के बाद नंबर आता है सूट की लंबाई का। वर्तमान समय में एंकल लेंथ और फ्लोर लेंथ वाले सूट ट्रेंड कर रहे हैं। ये सूट पहनने में जितने सुंदर लगते हैं, उतना ही कम हाइट वाले की हाइट को कम दिखाते हैं। इसलिए अगर आपकी हाइट कम है, जो इस सूट को लेने की गलती न करें। यानी घुटने के थोड़े से नीचे तक की कुर्ती को सेलेक्ट करें। शॉर्ट कुर्ती में थाइ तक की कुर्ती को चुनने की गलती न करें।

एंकल लेंथ बॉटम को करें सेलेक्ट

अगर आपकी हाइट कम है और आप लंबे दिखना चाहते है, तो बॉटम ड्रेस पर भी खास ख्याल रखें। कम हाइट होने पर हमेशा कुर्ती के साथ पलाजो वियर करें। ज्यादा हाइट के लिए एंकल लेंथ बॉटम का ऑप्शन चुनें।

Also Read: Dandiya Night 2023: डांडिया प्रोग्राम में दिखना है परफेक्ट, तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

Tags

Next Story