Diwali के लिए लक्ष्मी-गणेश खरीदते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल, तभी सफल होगा पूजन

Which Lakshmi Ganesh Idol is Good for Home: धनतेरस (Dhanteras) से दिवाली (Diwali) के 5 दिवसीय त्योहार का आगाज हो जाएगा, हिंदू धर्म के सबसे बड़े फेस्टिवल्स में से एक दिवाली होता है। लोगों में दिवाली से पहले का उत्साह तो देखते बनता है, हर कोई अपने घर और दूकान की चकाचक तरिके से सफाई कर रहा होता है। कई लोग नया पेंट करवा रहे होते हैं तो वहीं कुछ लोग अपने घर की पूरी तरह से कायापलट करने में लगे होते हैं। इस बीच बाजारों को भी बहुत खूबसूरती से सजाया जाता है, वहां की रौनक आपको असल में दिवाली के आने का अहसास कराती है। बाजारों में जगह-जगह सजावट का समान, लक्ष्मी पूजन का समान, पटाखें, रंग-बिरंगे दीये और लाइट्स (Diwali Preparations) बिक रहे होते हैं।
इन सभी चीजों में सबसे अहम होती है भगवान गणेश (Lord Ganesha) और माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की प्रतिमाएं, हिंदू मान्यताओं के मुताबिक हर साल दिवाली के दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की नई मूर्तियां लाकर स्थापित करते हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं हिंदू धर्म में हर पूजन का और उसमें इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों का कुछ न कुछ महत्व और नियम होते हैं। ठीक इसी तरह जब आप माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां खरीदते हैं तो आपको कुछ (Lakshmi-Ganesh Kharedte Wakt In Baton Ka Rkhen Khayal) जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं (How To Buy Lakshmi-Ganesh Idol) बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।
- दो अलग मुर्तिया खरीदें

जब भी आप लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां खरीदने जाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको 2 अलग मूर्तियां खरीदनी हैं। घर में स्थापित होने वाली मूर्ति संयुक्त नहीं होनी चाहिए।
- बैठी हुई मुद्रा में होनी चाहिए मूर्तियां

मूर्ति खरीदते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति बैठी हुई मुद्रा में हो, घर में स्थापित होने वाली मूर्तियां कभी भी खड़ी हुई मुद्रा में न लें। मान्यताओं के मुताबिक कड़ी मुद्रा वाली मूर्तियों को खरीदना शुभ नहीं माना जाता है।
- मूर्ति टूटी-चटकी न हो

मूर्ति खरीदते वक्त साथ ही उन्हें घर लाते वक्त इस बात का ध्यान रखें की मूर्तियां खिन से चटकी या टूटी हुई ना हो। हिन्दू धर्म में खंडित मूर्ति की पूजा करना अशुभ माना जाता है या यूं कहें की वर्जित माना जाता है।
- मिट्टी या धातु की मूर्ति खरीदें

दिवाली पूजन के लिए मिट्टी की मूर्ति की पूजा करना सबसे शुभ होता है, इसलिए लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति हमेशा मिट्टी की ही खरीदें। लेकिन अगर आप किसी धातु की मूर्ति खरीदना चाहते हैं तो आप पीतल, अष्टधातु या फिर चांदी की मूर्ति भी खरीद सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि मूर्तियां पीओपी यानी प्लास्टर ऑफ पेरिस या प्लास्टिक की नहीं होनी चाहिए।
- भगवान गणेश की मूर्ति में रखें इन बातों का ध्यान

भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय आपको उनकी मुद्रा का और भी बारीकी से ख्याल रखना होता है, क्योंकि घर में स्थापित होने वाली मूर्ति में उनकी सूंड बाईं ओर होनी चाहिए और साथ ही वो अपने हाथ में मोदक लिए हुए हों। इसके साथ ही भगवान गणेश अपनी सवारी मूषक पर विराजमान हों, अगर गणेश जी चूहे पर विराजमान नहीं हैं तो मूर्ति में मूषक का होना बहुत आवश्यक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS