Parenting Tips: वर्क फ्रॉम होम करते समय रखना चाहते हैं बच्चों का ख्याल, तो अपनाएं ये टिप्स

Parenting Tips: वर्क फ्रॉम होम करते समय रखना चाहते हैं बच्चों का ख्याल, तो अपनाएं ये टिप्स
X
Parenting Tips: घर से काम करने वाले पैरेंट्स कई बार अपने बच्चों का सही से ख्याल नहीं रख पाते हैं। अगर आप भी अपने ऑफिस का काम करते हुए बच्चों का ख्याल रखना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्स...

Parenting Tips: कोविड के बाद से वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी बढ़ गया है। जिसकी वजह से कई माता-पिता अपने बच्चों का सही से ख्याल नहीं रख पाते। वर्क फ्रॉम होम करने के दौरान अर्जेन्ट काम या फिर वीडियो कॉल में बिजी हो जाते है और इसकी वजह से वह अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं। इस वजह से कई पैरेंट्स अपने बच्चों को लेकर काफी परेशान हो जाते हैं। अगर आप भी इसी तरह की सिचुवेशन से गुजर रहे हैं तो यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते है।

बच्चों की देखभाल करना क्यों है जरूरी

-वर्क फ्रॉम होम करते समय पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ उतना समय नहीं दे पाते जितना कि वे छुट्टी के दिनों में बिताते हैं। घर से काम करने वाले माता-पिता को अपने बच्चों को लिए बिजी शेड्यूल में से भी समय निकालना पड़ता है, ताकि वे बच्चों का पूरा ख्याल रख सकें।

-बच्चों को खास देखभाल की जरूरत इसलिए होती है क्योंकि वे जो देखते हैं वही सीखते हैं। केयर न मिलने पर बच्चे चिड़चिड़े से हो जाते हैं। इसके साथ आपको उनके स्कूल की वर्क की जिम्मेदारी भी होती है, ताकि बच्चों के स्कूल कोई शिकायत न आए।

-आपको बच्चों के खाने, कपड़े और अन्य चीजों का ध्यान रखने के साथ ही ऑफिस का काम भी देखना पड़ सकता है। इस दौरान आपको दोनों के बीच सही तालमेल बैठना जरूरी है।

--घर से काम करते हुए बच्चों का ख्याल रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन, ऐसा करना असंभव भी नहीं है, ऐसे में पैरेंट्स को अपने काम और बच्चों के देखभाल के बीच टाइम मैनेजमेंट के लिए कुछ योजना बनाने की जरूरत होती है।

बच्चों की देखभाल के लिए अपनाएं ये तरीके

-आपको अपने काम का टाइम टेबल बनाकर व्यवस्थित तरीके से तय करना चाहिए।

-काम के समय किस तरह से आप समय निकाल सकते हैं। इसके लिए समय का खास निर्धारण करना आना चाहिए।

-बच्चों को अपने काम में शामिल करें। ये उन्हें रिस्पांसबिल और आत्मविश्वास का अनुभव कराने में भी मदद करेगा। इसके साथ ही उन्हें छोटे-छोटे काम की जिम्मेदारी सौंपें, जैसे स्कूल होमवर्क करना, स्कूल टाइम-टेबल से बैग पैक करना आदि।

-बच्चों के साथ ग्रुप गेम खेलें, जैसे पहेलियों को सुलझाना, कहानियां सुनाना। इससे बच्चे रोज-रोज नई चीजों को सीखें और समझेंगे।

-बच्चों को दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ समय बिताने का मौका दें। इससे आपके बच्चे आपको काम के बीच परेशान नहीं करेंगे।

Also Read: Relationship Tips: रिश्ते की गाड़ी कैसे चलाएं ताउम्र, जब दोनों पार्टनर में कुछ भी न हो कॉमन

Tags

Next Story