Festival Season: त्योहारों में ट्रेन से यात्रा करते समय न करें ये गलती, वरना भुगतना पड़ सकता है नुकसान

Festival Season: यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय लोगों की जान त्योहारों में बसती है। अपनों के साथ खुशी मनाने के लिए लोग त्योहारों पर झोला उठाए अपने घर निकल पड़ते हैं। नवरात्रि, दिपावली और छठ पूजा भारत के लोकप्रिय त्योहारों में से एक है। इन पर्व की धूम देखने के लिए लोग प्रदेश से अपने घर की टिकट कराने की तैयारी कर लेते हैं। भारत सहित अन्य जगहों के लोग पैसा कमाने या फिर पढ़ने के लिए दूर-दराज के शहर में जाते हैं।
भारतीय लोग एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं, क्योंकि यह अन्य साधनों की अपेक्षा गंतव्य स्थान पर जल्दी पहुंचा देती है। इसके साथ ही ट्रेन की यात्रा सस्ती और सुरक्षित होती है। अक्सर त्योहारों के समय पर ट्रेन में बहुत भीड़ देखने को मिलती हैं। ट्रेन में सफर के दौरान हम सभी कई ऐसी गलती करते हैं, जिसके बारे में सोच के यह लगता है, कि ये नहीं करना चाहिए था। जानिए यात्रा के वक्त हमें किन बातों का ध्यान मुख्य रूप से रखना चाहिए...
बिना टिकट न करें
फेस्टिवल ही नहीं, बल्कि नॉर्मल डेज में भी कई बार यह देखने को मिलता कई लोग बिना टिकट के सफर करते हैं। बिना टिकट के यात्रा करने वाले केस ज्यादातर त्योहारों के समय पर मिलते हैं, क्योंकि लोगों को ये लगता है अधिक भीड़ की वजह से वे बच जाएंगे। ऐसे में अगर आप भी बिना टिकट सफर करने का विचार बना रहे हैं, तो यह काफी नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए यह गलती न करें। कहीं आप बिना टिकट के पकड़े जाते हैं, तो उसका जुर्माना अलग से भरना पड़ेगा। इसके साथ ही बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है।
अधिक लगेज के साथ न करें यात्रा
घर जाने की खुशी में ज्यादा बैग पैक कर लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि यात्रा के दौरान जरूरत का ही सामान पैक करें, जिसके बिना आपका काम नहीं चल सकता। फेस्टिवल सीजन में अधिक भीड़ होने के कारण ट्रेन पर चढ़ना कठिन हो जाता है। अगर मान लीजिए मुश्किल से चढ़ भी गए, तो लगेज रखने की दिक्कत होती है। ऐसे में अगर आपके पास कम लगेज होगा, तो आप आराम से सफर का आनन्द लेते हुए अपने घर पहुंच जाएंगे।
बच्चों का रखें खास ख्याल
फेस्टिवल के सीजन में यूपी और बिहार की ट्रेनों में अधिक भीड़-भाड़ देखने को मिलती है। अगर आप अपने साथ बच्चों को लेकर यात्रा कर रहे हैं, तो उनका ख्याल रखना बहुत अहम हो जाता है। अधिक भीड़ होने की वजह अक्सर बच्चे पेरेंट्स से बिछड़ जाते हैं।
सामान का अच्छे से रखें ध्यान
सफर करते समय समान का खास ख्याल रखें। सामान कम हो या फिर ज्यादा, क्योंकि अधिक भीड़ का फायदा उठाते हुए जेब कतरे, सामान चोरी करने वाले, सामान को पलक झपकते ही गायब कर देते हैं। ऐसी स्थिति में अपने सामान को खास ध्यान रखें।
Also Read: Weekend Destinations: वीकेंड पर बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान, कम बजट में परफेक्ट ट्रिप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS