Travel Tips: सोलो ट्रैवल करने वाली महिलाओं को अपने साथ रखनी चाहिए ये चीजें

Travel Tips: सोलो ट्रैवल करने वाली महिलाओं को अपने साथ रखनी चाहिए ये चीजें
X
Travel Essentials for Women: कुछ महिलाएं अकेले घूमना पसंद करती हैं क्योंकि उन्हें अपने बीच किसी की दूसरे व्यक्ति की इंटरफेयरेंस पसंद नहीं होती। अगर आप भी अकेले ट्रैवल करना पसंद करती हैं, तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान...

Travel Tips: घूमना फिरना हर किसी को पसंद होता है। कुछ व्यक्ति अकेले ट्रैवल करना पसंद करता है, तो कोई फैमिली, फ्रेंड यानी ग्रुप में घूमना पसंद करते हैं। सोलो ट्रैवल करने वाले लोगों को अकेले दुनिया का भ्रमण करना पसंद आता है। इसका सबसे बड़ा कारण चीजों को खुले मन से जीना। सोलो ट्रैवल ना सिर्फ पुरूषों को पसंद आता है बल्कि महिलाएं भी अकेले घूमना पसंद करती हैं।

वीकेंड डिसाइड होते ही लोग घूमने का प्लान करने लगते हैं। अगर आप महिला हैं और वीकेंड पर अकेले घूमने का प्लान कर रही हैं, तो सफर के समय कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रख आप न सिर्फ भारत की यात्रा कर सकती हैं बल्कि विदेश का भी भ्रमण कर सकती हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको एक सोलो ट्रैवलर के लिए क्या जरूरी है, उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

सोलो ट्रैवल करने वालों के लिए ध्यान रखने योग्य बातें

अगर आप अकेले ट्रैवल करती हैं, तो रास्ते में होने वाली दिक्कतों से पूरी तरह से वाकिफ होगीं। महिलाएं ट्रैवल करते समय ढेर सारी यादें बनाना चाहती हैं। अगर आप सफर को यादगार बनाना चाहती हैं और किसी भी दिक्कत में नहीं फंसना चाहती हैं, तो सोलो ट्रैवल में अपने साथ कुछ चीजों को कैरी करना कभी न भूलें

पावर बैंक साथ में रखना न भूलें

अक्सर यात्रा के दौरान फोन डिस्चार्ज हो जाते हैं, जिसके कारण तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार जब आप बस, ट्रेन या फ्लाइट में यात्रा कर रहे होते हैं, तो फोन चार्ज कर पाना पॉसिबल नहीं हो पाता है। इसकी वजह से फोन बंद हो जाता है। ऐसे में आप अपने साथ पावर बैंक रखना ना भूलें। मुख्य रूप से जब आप कहीं दूर की यात्रा पर निकले हों।

डिजिटल स्केल

महिलाओं की पैकिंग में सामान का ज्यादा होना आम बात है। अधिकतर महिलाएं जब कही का ट्रिप प्लान करती हैं, तो वे भले ही दो दिन के लिए जा रही हो लेकिन पैकिंग पांच से छह दिन के हिसाब से की जाती हैं। आउटफिट से मैचिंग के फुटवियर्स, इयररिंग और एक्सेसरीज आदि कैरी करती हैं, जिसकी वजह से लगेज का वेट बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। वेट ज्यादा होने की वजह से कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज के लिए कुछ पैसे पे करने पड़ते हैं या फिर सामान शिफ्ट करना पड़ता है। ऐसे में डिजिटल स्केल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे आप अपने लगेज का वेट चेक कर सकते हैं।

नेक पिलो

लंबे ट्रैवल पर अक्सर पैर और पीठ दर्द होने लगती है। कई बार ये दर्द असहनीय हो जाता है, जिसकी वजह से आगे का प्लान भी खराब हो जाता है। ऐसे में आप अपने साथ नेक पिलो अवश्य कैरी करें।

फोन कैमरा लेंसेस

आज का समय सेल्फी का समय है। सोलो ट्रेवेल में फोटो खींचना सबसे मुश्किल काम होता है। इस बात से तो हम सभी वाकिफ होंगे। इसलिए जब भी अकेले ट्रैवल करें तो अपने साथ फोन कैमरा लेंस जरूर कैरी करें। बता दें फोन कैमरा के लेंस सेट्स भी आते हैं और सिंगल भी। आप जो भी फोन लेंस कैरी करना चाहते हैं, उसे अपने साथ ले जाएं।

Also Read: Travel Destination: भारत की इन जगहों पर करें ठंड में घूमने की प्लानिंग, बेस्ट हैं ये प्लेस

Tags

Next Story