15 अगस्त की छुट्टियों को बनाएं खास, घूमने के लिए जाएं इन शानदार शहर

15 अगस्त की छुट्टियों को बनाएं खास, घूमने के लिए जाएं इन शानदार शहर
X
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि अपनी 15 अगस्त की छुट्टियों को यादगार बनाया जा सके। इन स्थानों पर जाएं, जो आपके जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक हो सकते हैं। विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें...

Best Places to Visit on Independence Day: 15 अगस्त भारत के सबसे बड़े उत्सवों में से एक है। पूरे भारतवर्ष में बड़े धूमधाम से इसे मनाया जाता है। इस अवसर पर अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको तीन ऐसे ही ऐतिहासिक स्थानों के बारे में बताएंगे जहां आप अपनी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियां मना सकते हैं।

अमृतसर

अमृतसर पंजाब राज्य का एक खूबसूरत शहर है। यह भारत के ऐतिहासिक जगहों में से एक है। 15 अगस्त के अवसर पर घूमने के लिए यह सबसे बेहतर जगह है। अमृतसर में विश्वप्रसिद्ध गोल्डन टेंपल है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वाघा-अटारी बॉर्डर पर परेड का आनंद उठा सकते हैं। अमृतसर में ही जलियांवाला बाग भी है, जहां पर आप जा सकते हैं।

जैसलमेर

राजस्थान में स्थित जैसलमेर भारत में 'गोल्डन सिटी' के नाम से जाना जाता है। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर टूर करने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। आप इस खूबसूरत से शहर में झीलों, अलंकृत जैन मंदिरों, हवेलियों और महलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप भारत पाकिस्तान बॉर्डर को भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप गडीसर झील, सागर झील, डेजर्ट नेशनल पार्क, जैसलमेर वॉर म्यूजियम और जैसलमेर फोर्ट घूम सकते हैं।

Also Read: ये हैं राजस्थान के टॉप 5 हॉन्टेड प्लेस

शिमला

अगर आपको पहाड़ पसंद है और हसीन वादियों के शौकीन हैं, तो शिमला आपके लिए बेस्ट प्लेस है। शिमला की यात्रा कर आप स्वतंत्रता दिवस को अपने लिए और भी यादगार बना सकते हैं। 15 अगस्त के दिन शिमला में रौनक बढ़ जाती है। गांधी चौक पर घूमने के लिए हजारों पर्यटक आते हैं। शाम का नजारा तो देखने लायक होता है। सूर्य के अस्त होते ही गांधी चौक और मॉल रोड खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। शिमला में आप जाखू मंदिर, कुफरी और द रिज जैसे बेहद खूबसूरत स्थानों पर भ्रमण कर सकते हैं।

Tags

Next Story