गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, कम बजट में करें फुल एन्जॉय

अगर आप कही घुमने का प्लान बना रहे हैं तो इन गर्मी निकल कर पहाड़ों की ठंडी हवाओं की तरफ जाएं, जहां पहाड़ों की खूबसूरती और झरने के पानी की ठंडक मिले। तो चलिए आपको बताते हैं कि इन गर्मियों में आप कहां जा सकते हैं और वो भी आपके बजट में। जहां आप जी भरके मौज मस्ती कर सकें। तो आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।
मसूरी का कैंपटी झरना
- दिल्ली से 289 किलोमीटर दूर बसी पहाड़ों की रानी मसूरी के पास कैंपटी झरना देखना सिर्फ आंखों को ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर और मन को भी ठंडक पहुंचाएगा। पहाड़ों से ट्रेकिंग कर के पहुंचना और इस झरने के ठंडे पानी के छीटे आपकी छुट्टियों को लाजवाब बना देंगे।
सोलन का बदरी वॉटरफॉल
- देश की राजधानी दिल्ली से 313 किलोमीटर दूर इस झरने की बात ही निराली है। झरने तक पहुंचने के लिए की जाने वाली ट्रेक पर आपको प्रकृती के कई नजारे देखने को मिलेंगे। एक तरफ झरने से गिरता ठंडा पानी और दूसरी तरफ दूर दिखते बर्फ से ढके पहाड़ आपको वहां बार-बार जाने के लिए मजबूर कर देंगे। यहां आप छुट्टियों का पूरा आनंद ले सकेंगे।
शिमला का चाडविक झरना
- 6 घंटे के सफर के बाद जब आप दिल्ली की भीड़ से दूर शिमला की वादियों तक पहुंचते हैं, तो वो एहसास आप कभी नहीं भूल सकते हैं। चाडविक झरने की दूरी दिल्ली से 350 किलोमीटर है। ये एक खूबसूरत पिकनिक स्पाट है। शहर से नजदीक होने के कारण सैलानी यहां अच्छा-खासा वक्त गुजारते है। कहते है प्रकृति उन्हें यहां अपना बना लेती है।
Also Read: गर्मियों में घूमकर आएं कर्नाटक के ये बीच, मस्ती करने के लिए है बेस्ट जगह
धर्मशाला का मछरियल झरना
- धर्मशाला की खूबसूरती किसी से नहीं छिपी है। धर्मशाला से करीब 27 किलोमीटर दूर मछरियल झरना इस खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। यहां जाने के लिए करीब 10 किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी पड़ती है, लेकिन इसकी थकान इस झरने के ठंडे पानी की सिर्फ एक बूंद ही दूर हो जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS