Coronavirus: कोरोना का कहर पहुंचा ताजमहल, रद्द हुआ शाहजहां उर्स

Coronavirus: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कोहराम देखने को मिल रहा है। वहीं ये खतरनाक वायरस रुकने के बजाए लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं भारत में अब तक 345 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हालातों को देखते हुए लोगों में कोरोना वायरस की दहशत बैठ गई है। इतना ही नहीं इसका असर ताजमहल में होने वाले शाहजहां उर्स पर भी पड़ा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल 21 मार्च से 23 मार्च तक होने वाला शाहजहां उर्स कैंसिल हो गया है। वहीं यूपी के ऐतिहासिक इमारतों और पर्यटकों स्थलों को बंद कर दिया गया है। इस साल पहली बार ऐसा हुआ है कि शाहजहां उर्स आयोजित नहीं किया जाएगा।
यह तीन दिन आयोजित होने वाले उर्स की तैयारी काफी दिन पहले से चल रही थी। वहीं कोरोना वायरस के चलते बिगड़ते हालातों को देखते हुए यूपी सरकार ने यूपी के पर्यटक स्थलों को बंद करने के आदेश दिए गए थे। वहीं बीते महीने ताजमहल देखने काफी कम पर्यटक पहुंचे थे।
वहीं आपको बताना चाहेंगे कि इससे पहले उर्स कमिटी ने उर्स को रद्द करने की बात को मानने से साफ इंकार कर दिया था। वहीं कमिटी का कहना था कि उर्स को रद्द न करें। वो पूरी तरह से सावधानी बरतने के बाद ही लोगों को ताजमहल के अंदर आने देंगे।
यह वायरस रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश के 22 राज्यों को यह अपना शिकार बना चुका है। वहीं महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा इसके मामले सामने आए हैं। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, आपको सलाह है कि आप आपना प्लान कैंसिल कर दें। घर में रहकर ही खुद को सुरक्षित रखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS