Coronavirus Lockdown: क्या है कर्फ्यू पास? घर बैठे कैसे मिलेगा ये पास, जानें इससे जुड़ी तमाम जानकारी

Coronavirus Lockdown: क्या है कर्फ्यू पास? घर बैठे कैसे मिलेगा ये पास, जानें इससे जुड़ी तमाम जानकारी
X
Coronavirus Lockdown: कोरोना के आंतक को देखते हुए पूरे देश को 14 अप्रेल तक लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान लोगों को बाहर निकलना सख्त मना है और लोगों को रोकने के लिए सरकार काफी सख्ती दिखा रही है। वहीं लोगों की परेशानियां देखते हुए जरूरी काम से बाहर निकलने के लिए कर्फ्यू पास की सुविधा दी जा रही है।

Coronavirus Lockdown : कोरोना का तहलका पूरी दुनिया के ज्यादाकर देशों में देखने को मिल रहा है। वहीं अगर भारत की बात करें तो इसकी चपेट में आने वालों की गिनती लगातार बढ़ती ही जा रही है। जो अबतक बढ़कर 1040 तक पहुंच गई है। जिसमें से 26 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कोरोना के आंतक को देखते हुए पूरे देश को 14 अप्रेल तक लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान लोगों को बाहर निकलना सख्त मना है और लोगों को रोकने के लिए सरकार काफी सख्ती दिखा लही है। वहीं लोगों की परेशानियां देखते हुए जरूरी काम से बाहर निकलने के लिए कर्फ्यू पास की सुविधा दी जा रही है। इसी बीच आज हम कर्फ्यू पास क्या है और इससे जुड़ी तमाम जानकारी बताने जा रहे हैं।

कर्फ्यू पास क्या है

यह एक तरह का प्रमाण पत्र है। जिसे सरकार की तरफ से जारी किया जाता है। इस पास के जरिए लोगों को लॉकडाउन या कर्फ्यू के समय में आवाजाही पर छूट मिलती है।

कहां से मिलेगा कर्फ्यू पास

गुरुग्राम-मानेसर के लिए - दक्षिण-पश्चिम डीसीपी के कार्यालय से मिलेगा पास

फरीदाबाद के लिए - दक्षिण-पूर्व डीसीपी कार्यालय से मिलेगा पास

सोनीपत के लिए आउटर - नॉर्थ डीसीपी कार्यालय से मिलेगा पास

बहादुरगढ़ और झज्जर के लिए - बाहरी दिल्ली डीसीपी कार्यालय से मिलेगा पास

गाजियाबाद के लिए - शाहदरा डीसीपी कार्यालय से मिलेगा कर्फ्यू पास

नोएडा के लिए - पूर्वी डीसीपी कार्यालय से मिलेगा कर्फ्यू पास

किसके लिए है कर्फ्यू पास

मिली जानकारी के मुताबिक कोई शख्स अगर किसी कंपनी का ड्राइवर है और उसके पास आईडी कार्ड नहीं है तो उसके लिए कर्फ्यू पास पास बहुत जरूरी है। वहीं कर्फ्यू पास एमसीडी के लिए भी बहुत जरूरी है। इसके साथ ही आपको बताना चाहेंगे कि बिना कर्फ्यू पास के दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, एनसीआर में आने-जाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेस, सरकारी अधिकारी, डॉक्टर, फायर सर्विस, बैंक स्टाफ, होम डिलीवरी स्टाफ, केमिस्ट और मीडियाकर्मी को आने जाने की Permission दी गई है। लेकिन उन्हें अपने साथ ऑफिशियल आई डी कार्ड रखना बहुत जरूरी है।

कर्फ्यू पास से किसे है छूट

• दवाई और चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ, किराना दुकानें, दूध, ब्रेड, फल, सब्जियों, अंडे, मांस, मछली की दुकानें और उनके लिए परिवहन सेवा

• जीवनाश्यक वस्तुओं और कृषि वस्तुओं-उत्पादों के लिए परिवहन सेवाएं

• अस्पताल, फार्मेसी व ऑप्टिकल दुकानें, फार्मास्यूटिकल्स कंपनियां और उनके डीलरों के लिए परिवहन सेवाएं

• ई-कॉमर्स, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, तेल एजेंसियां, होम डिलिवरी सुविधा वाले रेस्तरां

• बैंक, एटीएम, इंश्योरेंस और संबंधित गतिविधियां

• प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

• आईटी और दूरसंचार, डाक

• इंटरनेट और डाटा सेवाएं

व्हाट्सएप के जरिए ऐसे लें ई-पास

इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के लिए अधिकृत मोबाइल नंबर पर संबंधित Documents के साथ एक मैसेज भेजना होगा

नाम

पता

आवश्यक सेवा / उद्देश्य का विवरण जिसके लिए पास चाहिए।

अवधि/ समय

आईडी कार्ड की फोटो जैसे आधार, वोटर कार्ड आदि।

इन व्हाट्सएप नंबर पर भेजें

पूर्वी जिले के लिए : 8447200084/8375878007

उत्तर पूर्व जिले के लिए : 9540895489/8860425666

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए : 7428336279/7428210711

नई दिल्ली जिले के लिए : 9540675392/9873743727

उत्तरी जिले के लिए : 8595298706/8595354861

दक्षिण पूर्वी जिले के लिए : 8595246396/8595258871

पश्चिमी जिले के लिए : 9414320064/8595252581

दक्षिणी जिले के लिए : 9599649266/9643150027

दक्षिण पश्चिम जिले के लिए : 9971518387/9971526953

उत्तर पश्चिमी जिले के लिए : 8595559117/8595543375

ईमेल के जरिए ऐसे लें ई पास

इससे लिए सबसे पहले [email protected] पर ईमेल भेजें।

अधिकारियों के Request Accept करने के बाद आपको पास मिल जाएगा।

दिल्ली पुलिस की वेबसाइट से भी ले सकते हैं पास

इसके लिए आप दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं।



Tags

Next Story