Coronavirus: कोरोना वायरस के डर से लोगों ने किए अपने टूर रद्द

Coronavirus: कोरोना वायरस के डर से लोगों ने किए अपने टूर रद्द
X
Coronavirus : वहीं हालातों को देखते हुए लोगों ने अपने टूर कैंसिल कर दिये हैं। वहीं अभी तक 2500 से भी ज्यादा लोग अब तक अपनी यात्री कर चुके हैं।

Coronavirus : कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल भी छा गया है। लोग अपने स्तर पर बचाव के तौर-तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं हालातों को देखते हुए लोगों ने अपने टूर कैंसिल कर दिये हैं। वहीं अभी तक 2500 से भी ज्यादा लोग अब तक अपनी यात्री कर चुके हैं। 25 हजार के औसत से अब तक 6.50 करोड़ के टिकट कैंसिल कराए जा चुके हैं।

हांलाकि कंपनियों ने टिकटों के दाम काफी कम कर दिए हैं। लेकिन फिर भी लोग यात्रा करने से बच रहे हैं। वहीं अचानक टिकट कैंसल करवाने वाले लोगों को 40 से 55 प्रतिशत तक पैसे काटकर उनका रिफंड किया जा रहा हैं।

टूर एंड ट्रेवल संचालकों का कहना है कि अभी टिकट कैंसिल करवाने वालों की टाइमिंग के मुताबिक उनके पैसे रिफंड किए जा रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन की तरफ से एयर लाइंस कंपनियों को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने रिफंड पॉलिसी बनाकर हवाई यात्रियों को टिकट के पूरे पैसे वापस करने की मांग की है।

ज्यादातर दुबई, हांगकांग, मलेशिया, थाईलैंड और यूरोप टूर पर जाने वाले यात्रियों ने अपनी टिकटें कैंसिल करवाई है। कोरानावायरस के इस खतरे ने यात्राओं को काफी प्रभावित किया है।

यात्राओं के साथ कोरोना वायरस का असर मूवी हॉल में देखने को मिल रहा है। हालातों को देखते हुए लोग बाहर घूमने के बजाए घर पर ही रहना पसंद कर रहे हैं। वहीं शहर के कई मॉल भी सूनसान पड़े हैं।

Tags

Next Story