हिमाचल, उत्तराखंड और गोवा को टूरिस्ट के लिए खोला गया, वहां जाने से पहले एक बार जान लें ये जरूरी बातें

कोरोना के खतरे को देखते हुए टूरिज्म ने प्रतिबंध लगा दिया गया था। वहीं कई महीनों के बाद इस प्रतिबंध को हटा दिया गया है। हिमाचल, उत्तराखंड और गोवा को टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया है। आपको बता दें यह तीनों राज्य ही भारत के के सबसे टूरिस्ट प्लेस हैं। कोरोना का असर टूरिज्म पर भी काफी पड़ा है। बहुत कम लोग ही घूमने जा रहे हैं। वहीं अगर आप यहां घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इन बातों का पता होना बहुत जरूरी है।
हिमाचल से जुड़े ट्रेवल नियम
यहां कोरोना के चलते नियमों में काफी बदलाव किया गया है। आपको यहां जाने से पहले कोरोना टेस्ट करवाना होगा। रिपोर्ट में आए नेगेटिव लोग ही यहां जा सकते हैं। साथ ही रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
आपको पहले पास लेना होगा। आपको http://covid19epass.hp.gov.in से भी ई-पास मिल सकता है। आपको अपनी गाड़ी भी रजिस्टर करवानी होगी।
- होटल्स की बुकिंग कम से कम 5 दिन की करवानी होगी।
Also Read: बहुत कम लोग जानते हैं यूपी के इन खूबसूरत झरनों के बारे में
उत्तराखंड से जुड़े ट्रेवल नियम
अगर आप कंटेनमेंट जोन में आते हैं तो आपकी बुकिंग नहीं ली जाएगी।
- यहा जाने के लिए भी आपको ई- पास की जरूरत होगी। आपको उत्तराखंड आने से पहले पास लेना होगा। https://smartcity dehradun.uk.gov.in से पास मिल जाएगा।
गोवा से जुड़े ट्रेवल नियम
यहां जाने के लिए आपको सबसे पहले कोरोना टेस्ट करवाना होगा। आपकी रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए, तो ही आप यहां जा सकते हैं।
अगर आप कोरोना टेस्ट नहीं करवा पाएं हैं तो डाबोलिम एयरपोर्ट में कोरोना टेस्ट की सुविधा है। आप 2000 रुपए में यहां कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं।
- यहां के लिए भी आपको ई पास की जरुरत होगी। यह आपको goaonline.gov.in पर मिल जाएगा।
-यहां जाने के लिए आपको पहले ही बुकिंग करवानी होगी। बिना बुकिंग करवाए आप गोवा नहीं जा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS