Low Budget Trips: अगर पैसे की कमी के कारण नहीं घूम पाते तो कम बजट में लें भारत के इन शहरों में घूमने का मजा

घूमना फिरना (Traveling) तो हम सभी को बेहद पसंद होता है, लेकिन जब बात जेब ढीली करने की आती है, तो उसमें हम हाथ पीछे खीच लेते हैं। अगर आप पैसों की वजह से ट्रिप (Trip) नहीं कर पा रहे हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इस लेख में उन शहरों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप कम खर्च (Low Budget Trips) में भरपूर मस्ती कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं-
1. वाराणसी- वाराणसी भारत की ऐसी जगह है, जहां आप घूमने फिरने (Traveling) के शौक के साथ-साथ धार्मिक चीजों का भी ज्ञान ले सकते हैं। बनारस यानी वाराणसी, जहां हर बजट के हिसाब से रहने, खाने-पीने और घूमने (Traveling) की व्यवस्था एकदम लो बजट में मौजूद है। यहां आप एक रात रुके या दो रात, आपको ज्यादा से ज्यादा 500 से 800 रुपए तक का खर्चा करना पड़ सकता है। साथ ही खाने के लिए भी इतने महंगे रेस्टोरेंट देखने की जररूत नहीं है, आप छोटे-मोटे ढाबों पर भी अपना पेट भर सकता है। साथ ही यहां की रंगीन शाम और पवित मंदिरों का आनंद लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है।
2.अमृसतर- अमृसतर स्वर्ण मंदिर के लिए बेहद मशहूर है। यहां से आती गुरबानी की मधुर आवाज यहां से आने जाने वाले लोगों को रोक देती है और इस मंदिर के दर्शन करने पर मजबूर कर देती है। अगर आप स्वर्ण मंदिर की खूबसूरती के साथ वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पर देशभक्ति का जुनून देखना चाहते हैं, तो अमृतसर घूमने जरूर जाएं। इस स्वर्ण मंदिर में आप मुफ्त में लंगर का भी स्वाद चख सकते हैं। ऐसा टेस्ट आपको शहर के किसी भी होटल या ढाबे में मिलना नामुमकिन है। अमृतसर में आप लो बजट में सब कुछ कर सकते हैं।
3. गोवा- गोवा भारत के उन शहरों में आता है, जहां हर कोई ज्यादातर जाना पसंद करता है। इस शहर की हम जितनी तारीफ करें, उतनी कम है। भारत के इस मस्ती भरे शहर में कुछ बेहतरीन समुद्रतट, रेस्टोरेंट, होमस्टे, और चर्च मौजूद हैं। अगर आप अपने दोस्तों, परिवार वालों के साथ या अकेले गोवा घूमने आ रहे हैं, तो रुकने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां कम पैसों में भी होटल रूम उपलब्ध रहते हैं। साथ ही यहां छोटे-छोटे ढाबे हैं या कह लें रेस्टोरेंट हैं, जहां आप स्वादिष्ट और सस्ता खाना खा सकते हैं। गोवा के बीच साइड पर बैठकर शांति और सुकून के कुछ पल भी जरूर बिताएं।
4. देहरादून- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, सुंदर पहाड़ी वाले नजारे पेश करती है। पास के प्रसिद्ध शहरों के कारण देहरादून को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है, लेकिन यह अद्भुत जगह देखने लायक है, जहां कम बजट (Low Budget) में घुमा जा सकता है। शहर में कई शानदार नज़ारों वाले कैफे हैं, जहां आप नजारों को देखते हुए टेस्टी खानों का मजा ले सकते हैं। डाकू की गुफा, सहस्त्रधारा, टपकेश्वर मंदिर यहां की देखने लायक जगहों में आते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS