IRCTC ने लॉन्च किया गजब का पैकेज, कम खर्चे में घूम सकते हैं कई जगह, खाने से लेकर रहने का भी खर्चा पैकेज में शामिल

IRCTC ने लॉन्च किया गजब का पैकेज,  कम खर्चे में घूम सकते हैं कई जगह, खाने से लेकर रहने का भी खर्चा पैकेज में शामिल
X
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कई तरह के पैकेज लॉन्च किए हैं। जिसके जरिए लोगों को अलग अलग जगह की यात्रा करवाई जा रही है। इस इन पैकेज में आईआरसीटीसी रेल टिकट बुक करने के साथ ही होटल, रहने खाने की व्यवस्था भी की जाकी है। लोग इन पैकेज को काफी पसंद कर रहे हैं।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्यूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कई तरह के पैकेज लॉन्च किए हैं। जिसके जरिए लोगों को अलग अलग जगह की यात्रा करवाई जा रही है। इस इन पैकेज में आईआरसीटीसी रेल टिकट बुक करने के साथ ही होटल, रहने खाने की व्यवस्था भी की जाकी है। लोग इन पैकेज को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं IRCTC एक और खास टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है। इसी बीच आज हम आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारी देने जा रहे हैं।

यह स्पेशल ट्यूरिस्ट आस्था सर्किट ट्रेन है। इसके माध्यम से लोगों अलग अलग जगह घूम सकेंगे। यह 13 दिन का टूर होगा। जिसमें 12 रात शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 31 मार्च से इस पैकेज की शुरूआत होगी। यह पैकेज 12 अप्रैल को खत्म हो जाएगा।

Also Read: हनीमून पर गोवा जाने का कर रहे हैं प्लान तो यहां जानें कहां कितना खर्च होगा

मिली जानकारी के मुताबिक इस पैकेज में लोगों को मल्लिकार्जुन, त्रिवेंद्रम कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै,और तिरुपति घुमाया जाएगा। इसकी शुरुआत देखा अपना देश के तहत की जा रही है। इस यात्रा में आपके 12285 रूपये खर्च होंगे। जिसमें आपका हर रोज 900 रूपये का खर्चा आएगा।

इस पैकेज में आईआरसीटीसी की ओर से खाना, ट्रेन का किराया, रहने का इंतेजाम, इंश्योरेंस, सिक्योरिटी की व्यवस्था की जाएगी।

Tags

Next Story