Travel: एक्सपीरियंस करना चाहते हैं लद्दाख का पहला 'सियाचिन आइस क्लाइम्बिंग फेस्टिवल', यहां मिलेंगी सारी डिटेल्स

Travel: एक्सपीरियंस करना चाहते हैं लद्दाख का पहला सियाचिन आइस क्लाइम्बिंग फेस्टिवल, यहां मिलेंगी सारी डिटेल्स
X
Travel Tips: लद्दाख पहली बार सियाचिन में 'आइस क्लाइम्बिंग फेस्टिवल' सेलिब्रेट कर रहा है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि लद्दाख प्रशासन ने लेह में नुब्रा घाटी में पहला 'सियाचिन आइस क्लाइम्बिंग फेस्टिवल' का आयोजन किया है। मंगलवार को शुरु हुआ ये फेस्ट मार्च 20 तक चलेगा।

Travel Tips: लद्दाख (Ladakh) पहली बार सियाचिन में आइस क्लाइम्बिंग फेस्टिवल (Siachen Ice Climbing Festival) सेलिब्रेट कर रहा है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि लद्दाख प्रशासन (Ladakh Administration) ने लेह में नुब्रा घाटी में पहला 'सियाचिन आइस क्लाइम्बिंग फेस्टिवल' का आयोजन किया है। उन्होंने आगे बताया कि ग्लेशियर को साहसिक स्थल के रूप में बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार को लद्दाख पुलिस के अधिकारियों (Ladakh Police Officers) और टोंगस्टेड (Tongsted) गांव के निवासियों की मौजूदगी में सरपंच खेमी हलका ने किया। मंगलवार को शुरु हुआ ये फेस्ट मार्च 20 तक चलेगा।

इस फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में कुल 20 युवाओं ने भाग लिया। फेस्टिवल का आयोजन सियाचिन घाटी को एक साहसिक स्थल के रूप में बढ़ावा देने और लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि यह लोगों को प्रतिकूल मौसम और दुर्गम इलाकों में सेना के जवानों और इंजीनियरों द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना करने का मौका भी देगा। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर का आधार शिविर सितंबर 2021 में पर्यटकों के लिए खोला गया था।


ladakh travel first Siachen ice climbing festival details in hindiसियाचिन ग्लेशियर हिमालय में पूर्वी काराकोरम रेंज में लगभग 35.421226°N 77.109540°E पर स्थित एक ग्लेशियर है, जो बिंदु NJ9842 के उत्तर-पूर्व में है। यहां भारत और पाकिस्तान के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल यानी नियंत्रण रेखा समाप्त होती है। 76 किमी (47 मील) लंबा, यह काराकोरम का सबसे लंबा ग्लेशियर है और दुनिया के नॉ़न-पोलर क्षेत्रों में दूसरा सबसे लंबा ग्लेशियर है। इस पर पड़ने वाली कड़ाके की ठंड अच्छे अच्छों को जमा देती है। अगर आप इस जमा देने वाली ठंड को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, तो आप इस फेस्टिवल में पहुंच कर पूरा एंजॉय कर सकते हैं।

Tags

Next Story