ये हैं भारत के सबसे बड़े स्टैच्यू, क्या आप जानते हैं कितनी है इनकी ऊंचाई

देश में ऐसे कई स्टैच्यू हैं जो पूरी दनिया में फैमस हैं। इन स्टैच्यू को देखने बाहर देश से भी काफी लोग आते हैं। इसी बीट आज हम आपको इन स्टैच्यू के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही बताएंगे कि क्या है इन स्टैच्यू की ऊंचाई।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित केवड़िया में है। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू है। जिसकी ऊंचाई 522 फिट यानी 182 मीटर है।
भगवान बुद्ध की मूर्ति
दक्षिण सिक्किम में रवंगला के पास बुद्ध पार्क में भगवान बुद्ध की मूर्ति है। जिसकी ऊंचाई 130 फीट है।
हनुमान मूर्ति
हिमाचल प्रदेश में शिमला के पास जाखू पहाड़ी पर हनुमान मूर्ति है और उसकी ऊंचाई 108 फीट है।
बसवा स्टैच्यू
यह कर्नाटक के बीदर जिले में है। जिसकी ऊंचाई 33 मीटर यानी लगभग 108 फीट की है।
तिरुवल्लुवर स्टैच्यू
यह तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक छोटे से द्वीप पर स्थित है और इसकी ऊंचाई 41-मीटर यानी 133 फीट है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS