सांई बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब शिरडी जाकर दर्शन कर सकेंगे आप लेकिन माननी होगी ये शर्ते

सांई बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब शिरडी जाकर दर्शन कर सकेंगे आप लेकिन माननी होगी ये शर्ते
X
सांई बाबा के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। शिरडी साईं बाबा मंदिर ने 7 अक्टूबर से भक्तों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। बता दें कि कोविड की वजह से यह मंदिर पिछले कई महीनों से बंद है। महाराष्ट्र सरकार ने नवरात्रि के अवसर पर राज्य के कई अन्य धार्मिक स्थलों के साथ-साथ साईं बाबा मंदिर को खोलने का फैसला किया है।

सांई बाबा के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। शिरडी साईं बाबा मंदिर ने 7 अक्टूबर से भक्तों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने नवरात्रि के अवसर पर राज्य के कई अन्य धार्मिक स्थलों के साथ-साथ साईं बाबा मंदिर को खोलने का फैसला किया है। बता दें कि कोविड की वजह से यह मंदिर पिछले कई महीनों से बंद है।

साईं बाबा का यह मंदिर मुंबई से करीब 250 किमी दूरी पर स्थित है। यहां हर साल बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। लेकिन कोविड को देखते ट्रस्ट ने कहा है कि अगर भक्तों को मंदिर में आकर पूजा करनी है तो उन्हें पोर्टल पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। खबरों की मुताबिक, ट्रस्ट ने 7 अक्टूबर से शिरडी में मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 15000 तक सीमित कर दी है। मंदिर में 10 साल से कम उम्र के बच्चों, प्रेग्नेंट महिलाओं, 65 से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों और बीमार लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं जो भक्त मंदिर में आएंगे, उन्हें हर समय मास्क पहनकर रखना होगा और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। इसके साथ ही प्रसाद काउंटर को बंद रखा जाएगा।

क्या है नियम

1- रोजाना केवल 15000 भक्तों को ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।

2-केवल 5000 पेड पास, 5000 ऑनलाइन पास और 5000 ऑफलाइन पास जारी किए जाएंगे।

3- किसी भी समय मंदिर परिसर के अंदर केवल 1150 भक्तों को ही जाने की अनुमति होगी।

4-आरती के समय 90 भक्तों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।

5- गेट नंबर 2 से एंट्री और गेट नंबर 4 और 5 से एग्जिट होगा।


Tags

Next Story