जल्द शुरू होने वाली है मेट्रो, यात्रियों को सफर के दौरान इन 10 बातों का रखना होगा खास ध्यान

लॉकडाउन-3 के खत्म होते ही लॉकडाउन 4 में मेट्रो चलाने की कवायद शुरू हो गई है। सब कुछ ठीक रहा तो एक बार फिर से (Delhi Metro) दिल्ली से लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो दौडेगी। इसको लेकर (DMRC-NMRC) डीएमआरसी से लेकर एनएमआरसी के अधिकारियों की बैठक जारी है। इस संबंध में अधिकारियों ने सरकार को भी पत्र लिखा है। वहीं मेट्रो शुरू करने के साथ ही (Social Distancing) सोशल डिस्टेंसिंग कैसे जारी रहेगी। इसके लिए मेट्रो ने कुछ नियम तैयार कर लिये है। ऐसे में यात्रियों को मेट्रो में सफ करने के दौरान इन बातों का पूरा ध्यान रखना होगा। इसकी वजह कोरोना के संक्रमण को फैलने न देना है। हालांकि इसके लिए मेट्रो की तरफ लगभग तैयारियां पूरी की जा रही है। इनमें ट्रेन की हर सीट पर स्टीकर लगाने से लेकर मेट्रो को सैनिटाइजेशन से साफ करना है।
मेट्रो के हर कोच में रहेंगे कर्मचारी
अब तक मेट्रो में आप यू ही सफर कर सकते थे, लेकिन अब मेट्रो में (Social Distancing) सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना को फैलने से रोकने और खुद को सुरक्षित रखने का ध्यान रखते हुए ही सफर कर सकेंगे। सूत्रों की मानें तो इस दौरान हर कोच में मेट्रो के कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। जो नियम कायदों को यात्री पालन कर रहें हैं या नहीं इस पर ध्यान देंगे। साथ ही सरकार के आदेश मिलते ही नियमानुसार मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी।
यात्रियों को मेट्रो में इन बातों का रखना होगा खास ख्याल
-सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मेट्रो में बॉक्स बनाये गये हैं। यात्रियों को इन्हीं में खड़ा होना होगा।
-मेट्रो स्टेशन के अंतर एंट्री थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मिलेगी।
-मेट्रो स्टेशन से लेकर ट्रेन में मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
-किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण मिलने पर उसे तुरंत मेडिकल टीम से चेक कराने के साथ ही यात्रा से रोक दिया जाएगा।
-मेट्रो में यात्रा करने वाले हर यात्री के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य होगा।
-स्टेशन के अंदर या बाहर थूकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध होने के साथ ही 500 रुपये का जुर्माना लगेगा।
-स्टेशन पर मेट्रो 2 मिनट की जगह कम से कम 15 मिनट के अंतराल से चलेगी।
-दिव्यांग और बुजुर्गों को छोडकर कोई लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगा।
-लिफ्ट में एक बार में सिर्फ 3 लोग ही जा सकेंगे।
-भीड़भाड़ वाले कुछ स्टेशन पर एक ही गेट से निकासी होगी। जबकि दूसरे से एंट्री होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS