Red Fort: घर बैठे बुक करें स्वतंत्रता दिवस परेड की टिकट, जानें पूरी प्रक्रिया

Red Fort: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से जारी है। ऐसे में दिल्ली के अलावा आसपास के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोग लाल किले पर परेड देखने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही कई दूर-दराज के लोग भी अपने परिवार के सदस्यों संग लाल किला आने की प्लानिंग में जुटे हैं। अगर आप भी यह जानने को बेताब हैं कि इस बार लाल किला जाने के लिए कैसे टिकट मिलेगा तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ लें।
15 अगस्त को लाल किले में होती है भीड़
हालांकि हर बार लाल किले में भीड़ उमड़ती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। लेकिन नई बात है कि अब आप परेड देखने के लिए और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टिकट ऑनलाइन बेहद आसानी से खरीद सकते हैं।
कैसे बुक करें टिकट
1. आपको टिकट बुक करने के लिए सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट www.mod.gov.in पर जाना है, जहां ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें इसकी सारी जानकारी दी गई है। आपको online ticket booking for Independence day 2023 सर्च करना है।
2. इसके बाद आपके सामने टिकट बुकिंग का सारा इंटरफेज खुलकर आ जाएगा। इसके बाद और एक नया इंटरफेज खुलता है, जहां आपको अपना नाम, पता और टिकटों की संख्या बतानी है।
3. अब आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे। इसके बाद टिकटों की संख्या चुननी है और साथ ही आप किस कैटेगरी से हैं, जैसे सामान्य या ओबीसी। उसी हिसाब से आपका पेमेंट का नया इंटरफेज खुल जाएगा, जहां आपको ऑनलाइन पेमेंट डिटेल्स भरना है।
4. अब अंतिम काम यह है कि आपके मोबाइल में बुकिंग टिकट का एसएमएस आएगा, उसका प्रिंट आउट करवा लें। 15 अगस्त को लाल किला जाएं, उस वक्त इस टिकट को दिखाकर आप लाल किला परिसर में घूस सकते हैं।
कितने में मिलेगा ऑनलाइन टिकट
ऑनलाइन टिकट की कीमत कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गई है। यानि यदि आप सामान्य है तो आपके लिए पेमेंट का अलग इंटरफेज खुलकर आएगा। ऑनलाइन टिकट की कीमत 20 रुपए से शुरू होकर 500 रुपए तक है।
कब तक बुकिंग चलेगी
13 अगस्त तक आप टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे, यानि 15 अगस्त के दो दिन पहले तक बुकिंग चलेगी।
झंडा फहराने का क्या समय होगा
झंडा फहराने का निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक है। यानि 9 बजे तक झंडा फहरा दिया जाएगा उसके बाद विशेष कार्यक्रम भी होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS