Spice jet Independence Day sale: इस साल करना चाहते हैं हवाई यात्रा तो केवल 1,515 रुपए में करें टिकट बुक!

Spice jet Independence Day sale: इस साल करना चाहते हैं हवाई यात्रा तो केवल 1,515 रुपए में करें टिकट बुक!
X
स्पाइस जेट (spice jet) ने अपनी इंडिपेंडेंस डे सेल (Independence day sale) शुरू कर दी है। अगर आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो आप स्पाइजेल की इस सेल का फायदा उठा सकते हैं।

Spice Jet Independence Day Sale: स्पाइसजेट (spice jet) ने अपनी इंडिपेंडेंस डे सेल (Independence day sale) शुरू कर दी है। अगर आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो आप स्पाइजेट की इस सेल का फायदा उठा सकते हैं। स्पाइजेट की सेल में आप केवल 1,515 रुपए की टिकट खरीद सकेंगे। इसमें सभी टैक्स भी शामिल है।

विमानन कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को इस सेल के लिए मेल जारी किया है। जिसमें ये भी कहा जा रहा है कि इस ऑफर में ₹2000 मूल्य का एक अतिरिक्त बोनस शामिल है। इसके अलावा, इस ऑफर का लाभ उठाने वाले ग्राहक ₹15 का शुल्क देकर अपनी पसंदीदा सीट भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से ट्वीट कर भी यह जानकारी दी गई है।


14 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगी सेल

यह सेल 14 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगी। इस सेल के साथ शर्त यह है कि आप केवल 15 अगस्त 2023 से मार्च 2024 तक हवाई यात्रा कर सकते हैं। इस सेल में आप चेन्नई से हैदराबाद, गुवाहाटी से बागडोगरा, मुंबई से गोवा, गोवा से मुंबई और जम्मू और श्रीनगर समेत कई राज्यों के लिए टिकट खरीद सकते हैं।

मंगलवार को मनाया जाएगा 77वां स्वतंत्रता दिवस

बता दें कि मंगलवार यानी 15 अगस्त को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इसके लिए लाल किले पर तैयारी चल रही है।

नोट : इस सेल का लाभ उठाने से पहले आप कंपनी की सभी शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इसके बाद ही टिकट बुक करें।

ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: जानें इस बार कैसी रहेगी लाल किले की सुरक्षा

Tags

Next Story