Travel Tips: गर्मियों में करना चाहते हैं मौज मस्ती तो Delhi-NCR के ये वॉटर पार्क आपके लिए रहेंगे बेस्ट

Travel Tips: इन दिनों गर्मी (Heat) के कारण सभी का बुरा हाल है। स्कूल-कॉलेज में बच्चों के समर वेकेशन (Summer Vacation) चालू हो गए हैं, ऐसे में घर पर सभी बोर हो रहे हैं। मई की इस तपती में बाहर कहीं घूमने का मतलब है धूप का सामना करना जो इन दिनों बहुत मुश्किल है। जहां एक ओर स्कूलों में छुट्टियां हैं, वहीं प्राइवेट जॉब करने वाले माता-पिता के पास इतना अधिक समय नहीं है कि वो छुट्टियों में फैमिली के साथ कहीं दूर जानें का प्लान बनाए। इस स्थिती में सवाल उठता है कि फिर करें क्या? अगर आप भी इसी कशमकश में फंसे हुए हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कुछ वॉटर पार्क (Water Parks) के बारे में जानकारी, जहां पर आप इस वीकेंड पर जाकर गर्मी में चिल कर सकते हैं।
एडवेंचर आइलैंड, रोहिणी
दिल्ली में सबसे अधिक बार-बार आने वाले मनोरंजन पार्कों में से एक इस एडवेंचर आइलैंड में आपके बढ़िया भोजन और मनोरंजन दोनों का इंतजाम है। मेट्रो वॉक मॉल के परिसर के अंदर स्थित, एडवेंचर आइलैंड में आप 25 राइड्स का मजा ले सकते हैं। टिकट की बात की जाए तो बच्चों के लिए 550, बड़ों के लिए 650 और सीनियर सिटीजन के लिए 350 रुपयों का टिकट है।
स्प्लैश वॉटर पार्क, दिल्ली
स्प्लैश वॉटर पार्क दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर स्थित है। यहां पर जानें के लिए आप कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा ले सकते हैं, इसके अलावा ये वॉटर पार्क मेट्रो की येलो लाइन पर स्थित समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन से पास पड़ता है। नेचर के बीच में स्थित इस वॉटर पार्क में पानी और एम्यूजमेंट दोनों तरह की राइड मिल जाएगी। साइक्लोन फैमिली स्लाइड, मशरूम फॉल, हराकिरी और मल्टी-लेन स्लाइड्स निश्चित रूप से आपका दिल जीत लेंगी। यहां की एंट्री फीस 400 से 1000 रुपए के अंदर है।
वर्ल्डस ऑफ वंडर, नोएडा
एशिया के सबसे बड़े मनोरंजन पार्क में से एक वर्ल्डस ऑफ वंडर पार्क में हैरतअंगेज राइड्स के साथ कमाल की वॉटर राइड्स भी हैं। द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल में स्थित इस एम्यूजमेंट पार्क में 20 सामान्य और 26 वॉटर राइड्स हैं। ये नोएडा के सेक्टर 38 में स्थित है और नोएडा सेक्टर 18 ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन के सबसे पास स्थित है। एंटी फीस की बात करें तो ये पार्क बच्चों के लिए रु. 1450, बड़ों के लिए रु. 999 और सीनियर सिटीजन के लिए रु. 999 चार्ज करता है।
ड्रिज़लिंग लैंड, गाजियाबाद
ड्रिज़लिंग लैंड एक "एक्वाटिक एडवेंचर पार्क" है, जो कि दिल्ली-मेरठ रोड पर स्थित है। इसमें सभी उम्र के लोगों के लिए रोमांचकारी राइड्स हैं। रिवॉल्विंग टॉवर, वेव पूल, डिस्क कोस्टर कुछ ऐसी राइड्स हैं, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए। टॉडलर्स और थोड़े बड़े बच्चों के लिए एक समर्पित किडी ज़ोन भी है। जो लोग एक दिन से ज्यादा रुकना चाहते हैं यहां उनके लिए कमरे भी उपलब्ध हैं। यहां बच्चों के लिए 550 और बड़ों के लिए 850 रुपए की एंट्री फीस है।
अप्पू घर, ऑयस्टर बीच वाटर पार्क, गुड़गांव
रोमांचकारी वाटरस्लाइड्स से भरा शहर में सबसे अधिक देखे जाने वाले और पुराने मनोरंजन पार्कों में से एक अप्पू घर, ऑयस्टर बीच वॉटर पार्क नया रंग रूप देकर तैयार किया गया है। हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन के पास 10 एकड़ के क्षेत्र में फैला, इसमें आपको टाइफून टनल, फ्लोट स्लाइड, और पाइरेट स्टेशन जैसी कई राइड्स मिल जाएंगी जो आपका दिन बनाने के लिए काफी हैं। यहां स्थित फूड कोर्ट में मिलने वाला खाना भी काफी लाजवाब है। गर्मियों में अपने परिवार और दोस्तों के साथ आप पूरा दिन चिल कर सकते हैं। इसकी एंट्री फीस 1399 रुपए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS