Sunday Special: भारत का ये शानदार होटल, जहां मेहमानों को चांदी के पलंग पर सुलाया जाता है

Sunday Special: भारत का ये शानदार होटल, जहां मेहमानों को चांदी के पलंग पर सुलाया जाता है
X
Sunday Special:राजस्थान के जयपुर का ‘द राज पैलेस’, जहां का रॉयल लुक पूरी दुनिया के लोगों को अपना दिवाना बनाता है। ये होटल एशिया के सबसे महंगे होटलों में से एक माना जाता है।

Sunday Special: दुनिया भर में घूम आइए लेकिन भारत (India) के ऐसे होटल (Hotel) जैसा ठाट-बाट शायद ही कहीं और मिलेगा। यूं तो भारत हमेशा से अपनी विरासत के लिए जाना है, यहां दुनिया के सबसे महंगे होटल बेशूमार हैं। विश्व भर में रॉयल कल्चर (Royal Culture) बहुत जगह होगा लेकिन भारत की राजशाही का कोई सानी नहीं है। आज हम अपने संडे स्पेशल में ऐसे ही एक होटल से रूबरु कराएंगे जहां सुकून की नींद के लिए चांदी का पलंग तो सोने की थाली में खाना परोसा जाता है।


ये होटल है राजस्थान के जयपुर का 'द राज पैलेस', जहां का रॉयल लुक पूरी दुनिया के लोगों को अपना दिवाना बनाता है। ये होटल एशिया के सबसे महंगे होटलों में से एक माना जाता है। इस होटल में एक नहीं बल्कि कई चीजें हैं जो आपको हैरान कर देंगी।


सबसे पहले इस होटल में मेहमानों को सुलाने के लिए चांदी के बेड मुहैया कराए जाते हैं। साथ ही इस होटल के कमरे एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं।


तो वहीं इस होटल के एक खास कमरे दरबार स्वीट के रातभर का किराया 18 लाख रुपये है। साथ ही इस होटल में मेहमानों के लिए खास व्यंजनों को परोसने के लिए सोने की थालियां हैं।


द राज पैलेस में सबसे हैरान करने वाली चीज जो है वो इसके बाथरूम हैं। दरअसल यहां के नल तक में भी सोना लगा हुआ है। जो इसे सबसे अलग बनाते हैं।


वहीं इस आलीशान होटल में 78 कमरे हैं जिनपर संगमरमर की नक्काशी की गई है। बता दें कि इस होटल को साल 2007 में 'राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार' से भी नवाजा गया है।


इस होटल में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। साथ ही बड़े-बड़े रईस इस होटल को शादी-ब्याह के लिए भी बुक करते हैं।

Tags

Next Story