Travel: दिल्ली में खानें को लेकर करना चाहते हैं कुछ हटके तो इस डबल डेकर डाइनिंग बस की करें सवारी

Travel News: अगर आप दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के रहने वाले हैं और खाने को लेकर कुछ नया अनुभव करना चाहते हैं, तो देश की राजधानी में आपके लिए सैकड़ों ऐसी चीजें हैं जो आपको जरा हटके एक्सपीरियंस कराएंगी। इन्ही जगहों में से एक है दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन (Rajendra Place Metro Station) पर मिलने वाली डबल डेकर डाइनिंग बस (Double Decker Dining Bus)। ये आपको खाने के मामले में जरा हटके एक्सपीरियंस कराएगी। चलिए जानते हैं दिल्ली की एकलौती डबल डेकर फूड बस के बारे में...
राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर मिलने वाली यह लाल डबल डेकर बस आपको दुनिया भर के सबसे स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का वादा करती है और यहां तक कि आपको लंच, हाई-टी, डिनर और यहां तक कि नाश्ते के साथ कुछ शानदार ट्विस्ट और प्लेटिंग के कई सारे ऑप्शन भी प्रदान करती है। जब आप वहां जाएं, तो उनके विशेष, हैंडमेड पिज्जा टेस्ट करना न भूलें, जो ताज़े पिसे हुए मसालों और सब्जियों के साथ बनाया जाता है। इसके अलावा वहां आपको चीज़ी पास्ता प्लेट, लोडेड बर्गर और ऐसी ही तमाम चीजें मिल जाएंगी। इस रेस्टोरेंट में आपको दुनिया भर के प्रतिष्ठित स्ट्रीट फूड का फ्यूजन मिलेगा।
यहां आपको भारतीय स्ट्रीट स्नैक्स भी परोसे जाते हैं जैसे कि वड़ा पाव के साथ गनपाउडर चटनी के साथ लहसुन, मिर्च, नारियल और शेफ के विशेष मसालों का उपयोग किया जाता है। इस फूड बस की टाइमिंग सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक है। बता दें कि द फ़ूड बस ऑफ़ इंडिया एक डबल डेकर बस को दिल्ली वालों के लिए श्री सुरजीत सिंह अपने बेटे सुखराज सिंह के साथ लेकर आएं हैं। सुरजीत सिंह इससे पहले लॉर्ड्स ऑफ़ द ड्रिंक्स, वेयरहाउस कैफे, ओपन जैसे लोकप्रिय कैफे और क्लबों के को-फाउंडर भी हैं। 18 सितंबर 2021 को शुरु हुई इस डाइनिंग बस को राजेंद्र नगर में अपने प्रमुख रेस्तरां के साथ, लाजपत नगर, कमला नगर, ग्रीन पार्क और यहां तक कि गुरुग्राम और नोएडा जैसी जगहों पर भी इसे लॉन्च करने की योजना बनाई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS