Travel: भारतीय रेल ने चार धाम यात्रा पैकेज को लेकर की बड़ी घोषणा, यहां पढ़ें डिटेल्स

Travel: भारतीय रेल ने चार धाम यात्रा पैकेज को लेकर की बड़ी घोषणा, यहां पढ़ें डिटेल्स
X
सनातन धर्म (Sanatan Dharm) में चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra) का एक अलग महत्व है। इस धर्म को मानने वाला हर व्यक्ति अपने जीवन में एक बार अवश्य ही यहां के दर्शन का अभिलाषी होता है। अगर आप भी इस मई में उत्तराखंड (Uttarakhand) के चार धामों के दर्शन करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) लेकर आया है आपके लिए डिस्काउन्ट टूर पैकेज (Char Dham Discount Tour Package)।

Travel: सनातन धर्म (Sanatan Dharm) में चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra) का एक अलग महत्व है। इस धर्म को मानने वाला हर व्यक्ति अपने जीवन में एक बार अवश्य ही यहां के दर्शन का अभिलाषी होता है। अगर आप भी इस मई में उत्तराखंड (Uttarakhand) के चार धामों के दर्शन करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) लेकर आया है आपके लिए डिस्काउन्ट टूर पैकेज (Char Dham Discount Tour Package)। इस चार धाम की यात्रा में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के पहाड़ी शहर शामिल हैं। हर साल, हजारों तीर्थयात्री इन स्थलों पर जाते हैं। इन तीर्थ स्थानों के बारे में ऐसी मानता है कि जो इनके दर्शन प्राप्त कर लेता है उसे मोक्ष की प्राप्ती होती है।

इस साल, कोविड -19 मामलों में गिरावट के बाद, आईआरसीटीसी ने यात्रा करने की योजना बनाने वालों के लिए आकर्षक प्रस्तावों की घोषणा की है। यह घोषणा सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव और देखो अपना देश की पहल के रूप में सामने आई है। 12 दिन और 11 रात की चार धाम यात्रा हवाई यात्रा पैकेज की कीमत तीन लोगों के लिए 58,900 रुपये है जो एक विशिष्ट यात्रा कार्यक्रम के साथ आता है। यात्रा 14 मई से शुरू होकर 25 मई को समाप्त होगी।

यह इस रूट को फॉलो करेगा - हरिद्वार - बरकोट - जानकीचट्टी - यमुनोत्री - उत्तरकाशी - गंगोत्री - गुप्तकाशी - सोन प्रयाग - केदारनाथ - बद्रीनाथ - हरिद्वार। आईआरसीटीसी पर्यटन वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली से नागपुर के रास्ते दो तरह के हवाई टिकट पैकेज में शामिल हैं। वेबसाइट के मुताबिक एक व्यक्ति के लिए पैकेज की लागत 77,600 रुपए और दो यात्रियों के लिए 61,400 रुपए है। इसमें रहने की व्यवस्था के साथ सुबह का नाश्ता और रात का खाना भी शामिल है।

Tags

Next Story