Travel Tips: फैमिली के साथ लें एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा, ऐसे करें ट्रिप प्लान

Travel Tips: हालांकि आज के समय में लोग इतने बिजी रहते हैं कि एक साथ एंज्वॉयमेंट का टाइम निकालना काफी कठिन होता है। लेकिन जब भी मौका मिले या वीकली हॉलीडेज (Weekly Holidays) को फैमिली मेंबर्स (Family Members) के संग एंज्वॉय करने से मजा दोगुना हो जाता है, साथ ही आपसी बॉन्डिंग (Bonding) भी मजबूत होती है। ऐसे मौकों पर आप क्या-क्या कर सकते हैं, हम बता रहे हैं आपको।
वॉटर स्कीइंग
अपने आस-पास किसी ऐसी जगह जा सकते हैं, जहां आपको वाटर स्कीइंग के रोमांच का आनंद मिल सके। गर्मी की तपन के बीच वॉटर स्कीइंग एक शानदार एडवेंचर एक्टिविटी है, जो हर किसी को भाती है। घर के जिन सदस्यों को इसमें मजा नहीं आता या डर लगता है, वे इस स्पोर्ट्स में इंवॉल्व मेंबर्स को देखने, उनकी तस्वीरें लेने, वीडियो बनाने या चीयरअप करने का आनंद ले सकते हैं। आप चाहें तो इस दौरान किनारे बैठकर ठंडी हवाओं और घर से लाए स्नैक्स का आनंद भी ले सकती हैं।
बोटिंग का लुत्फ
गर्मी के मौसम में तो पानी की संगत का बहाना मिलना चाहिए। आपके शहर या आस-पास कहीं बोटिंग क्लब हो तो मस्ती के लिए सपरिवार बोटिंग का मजा उठा सकती हैं। वैसे तो यह बहुत ज्यादा एड्वेंचरस एक्टिविटी नहीं है। लेकिन जिन लोगों को स्वीमिंग नहीं आती है, उनके लिए वोटिंग अच्छा एक्सपीरियंस होता है। यह फन से भरी एक्टिविटी है। इसे आप और भी एंज्वॉयेबल बना सकती हैं। इसके लिए बोटिंग करते हुए सभी फैमिली मेंबर्स अंताक्षरी खेल सकते हैं।
कर सकते हैं ट्रैकिंग
अपने देश के कई हिस्सों में ट्रैकिंग की जा सकती है। अगर आप एडवेंचर एक्टिविटी पसंद करती हैं तो अपनी फैमिली के साथ ट्रेकिंग पर जा सकती हैं। इसके लिए पूरी फैमिली को कुछ दिनों की छुट्टी लेनी होगी, एक्सपर्ट से गाइडेंस लेनी होगी। साथ ही ऐसे ग्रुप या एजेंसी से संपर्क करना होगा, जो ट्रैकिंग करवाते हैं। अगर आपने पहले कभी ट्रैकिंग नहीं की है, तो पहले विशेषज्ञों से मिलकर इसके बारे में सब कुछ जान लें। घर के सभी सदस्यों को इसके बारे में बता दें। इसके बाद पूरी तैयारी करके ट्रैकिंग पर निकलें। इसका अपना ही अलग मजा आता है।
ये भी हैं एडवेंचर एक्टिविटीज
अगर आपको या फैमिली मेंबर्स को बोटिंग, वाटर स्कीइंग या ट्रैकिंग के अलावा कोई अलग एक्टिविटी करना पसंद है तो आप लोग आपसी से हाइकिंग, हॉर्स राइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग, वाटर राफ्टिंग जैसे किसी एडवेंचर एक्टिवटी को चुन सकते हैं। ध्यान रखें कि ऐसी कोई एडवेंचर एक्टिविटी सेलेक्ट ना करें, जिसे करने में फैमिली के किसी भी मेंबर को डर लगता है। ऐसी एक्टिविटीज ही करें, जिसे करने में सबको मजा आए, तभी सब इनका आनंद उठा पाएंगे।
लेखक- नेहा (Neha)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS