Travel Tips: अगर घूमने का बना रहे है प्लान तो बेहतरीन हैं ये 4 जगहें...

मानसून (Monsoon) ना केवल राहत लेकर आता है, बल्कि उन यात्रियों के लिए भी सुकून लेकर आता है, जो गर्मियों (Summers) की वजह से अपना घूमना काफी महीनों से टाल रहे होते हैं। अगस्त का महीना साल का ऐसा महीना है जिस समय कई हिल स्टेशन (Hill Station) और रूखी सूखी जगहें खिल उठती हैं और हरी भरी हरियाली देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। अगर आप भी इस महीने घूमने की प्लानिंग अभी से कर रहे हैं, तो इस बार अपनी लिस्ट में इन जगहों को शामिल करना बिल्कुल ना भूलें। अपने पार्टनर, दोस्तों और फैमली के साथ घूमने के लिए ये जगह एकदम बेस्ट हैं। तो चलिए फिर आपको जगहों के बारे में बताते है-
मनाली-
जून के महीने में ज्यादातर लोग पहाड़ों पर जाने का सोचते हैं, ऐसे में आप मनाली जाने का प्लान कर सकते हैं। इस समय आप यहां पर कई ट्रेक और एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। राफ्टिंग, स्कीइंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटीज का भरपूर आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आप रोहतांग पास भी जा सकते हैं।
दार्जिलिंग-
हिमालय की तलहटी पर स्थित दार्जिलिंग काफी शांत और सुंदर शहर है। यह विशेष तौर पर अपने चाय बगान और टॉय ट्रेन के लिए जाना जाता है। यहां आप टाइगर हिल, रॉक गार्डन, सिंगालीला भी घूम सकते हैं।
मसूरी-
मसूरी हिल स्टेशन परिवार संग घूमने के लिए अच्छी जगह है। वैसे तो यहां पर हर समय भीड़ देखी जा सकती है लेकिन गर्मियों में खासतौर पर टूरिस्ट इन जगहों पर आते हैं। यहां आप केम्प्टी फॉल्स, कंपनी गार्डन और लाल टिब्बा घूमने के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
सिक्किम-
वैसे तो नॉर्थ-ईस्ट की सभी जगह सुंदर हैं लेकिन घूमने के लिए सिक्किम बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यहां का मौसम हर समय बेहद ही खुशनुमा होता है। यहां का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच होता है। यहां आप नाथू ला, त्सो झील, रूमटेक मठ जैसी खूबसूरत जगहों पर परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS