Hariyali Teej 2022: ट्रेडिशनल लुक के साथ ट्राय करें ये मेकअप, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज

हरियाली तीज (Hariyali Teej 2022) पर आप ट्रेडिशनल लुक (Traditional Look) ही कैरी करना चाहेंगी। ऐसे में आपका मेकअप डार्क-ब्राइट (Dark-Bright Makeup) होना चाहिए, जिससे आपकी खूबसूरती दमक उठेगी। इसके लिए आप फॉलो कर सकती हैं, यहां बताए जा रहे स्टेप्स। ब्यूटीशियन साधना शर्मा ने बातचीत में कहा कि जब अवसर हो हरियाली तीज का तो आपको मेकअप थोड़ा डार्कर रखना चाहिए। ट्रेडिशनल ड्रेसअप के साथ ऐसे मेकअप से आपका रूप दमक उठेगा। लेकिन इसे अप्लाई करते समय सभी स्टेप्स का ध्यान रखें।
मॉयश्चराइजर (Moisturizer): मेकअप से पहले स्किन को मॉयश्चराइज करना जरूरी है, क्योंकि इससे त्वचा में रूखापन नहीं रह जाता और मेकअप अच्छी तरह अप्लाई होता है। इससे मेकअप को फेस पर लंबे समय तक टिके रहने में भी हेल्प मिलती है। साथ ही इससे मेकअप के नीचे स्किन हाइड्रेट रहती है और डल नहीं होती है।
प्राइमर (Primer): मॉयश्चराइजिंग के बाद प्राइमर अप्लाई करना जरूरी है। इससे फेस के दाग-धब्बे नहीं दिखाई पड़ते हैं और स्किन साफ नजर आती है। ध्यान रहे, जब डार्क या हाई मेकअप करना हो तो प्राइमर लेयर थोड़ी थिक रखें।
फाउंडेशन (Foundation): अब मेकअप बेस तैयार करने के लिए फाउंडेशन अप्लाई करें। इसका शेड अपनी स्किन को ध्यान में रखते हुए सेलेक्ट करें। स्किन को लाइट टोन देने के लिए इससे एक टोन लाइटर फाउंडेशन लगाएं। जब फाउंडेशन अच्छा होगा तभी मेकअप भी उभर कर आएगा।
कंसीलर (Concealer): फाउंडेशन के बाद कंसीलर को ब्रश या अपनी अंगुलियों से लगा सकती हैं। डार्क सर्कल्स को ढंकने के लिए आंखों के नीचे डॉट कंसीलर लगाएं, फिर इसे सेट होने के लिए थोड़ा समय छोड़ दें।
ब्लशर (Blusher): डार्क मेकअप के लिए ब्लश में आप रेड कलर का थोड़ा डार्क टोन इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप और भी ज्यादा उभर कर आएगा। हालांकि ब्लशर में रेड कलर ही ज्यादा फबता है, लेकिन आप शिमरी ब्लश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, इससे आपके चीक्स शाइन करेंगे।
आईशैडो (Eyeshadow): अगर आप आईशैडो डार्क लगाना चाहती हैं तो गालों पर ब्लश थोड़ा हल्का लगाएं क्योंकि ज्यादा डार्क ब्लश और आईशैडो आपके लुक को बिगाड़ देंगे। इसलिए आप अगर आईशैडो का कलर डार्क रखें तो ब्लश लाइट रखें। आईशैडो में आप अपनी ड्रेस से मैचिंग रेड, पिंक, ग्रीन, गोल्डन, ब्लू डार्क कलर अप्लाई कर सकती हैं।
आईलाइनर (Eyeliner): अपनी पसंद के मुताबिक आप आईलाइनर भी ट्राई कर सकती हैं। लेकिन जरूरी है कि आप अपनी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आईलाइनर को थोड़ा डार्क और मोटा लगाएं। इससे आपकी आंखें अट्रैक्टिव नजर आएंगी।
काजल (Kajal): काजल भी आप थोड़ा डार्क लगाएं तो आपकी आंखें बहुत खूबसूरत नजर आएंगी।
लिपस्टिक (Lipstick): डार्क मेकअप करते समय लिपस्टिक में भी आप थोड़े डार्क कलर्स का यूज करें। आप अपनी पसंद के अनुसार रेड, ऑरेंज, डार्क पिंक, ब्राउन कलर यूज कर सकती हैं।
निधि गोयल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS