Bollywood के जबरदस्त Bridal Looks को करें ट्राई, शादी में दिखेंगी एलिगेंट और डिफरेंट

Bollywood Inspired Bridal Looks: फेस्टिव सीजन (Festive Season) खत्म होने के बाद अब शादियों का सीजन (Wedding Season) बस शुरू होने ही वाला है। भारत में शादियों को किसी त्योहार से कम नहीं समझा जाता है। हमारी संस्कृति और रिवाज शादी (Indian Culture) के पवित्र बंधन को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। यही वजह है कि दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार वाले अपने इस खास दिन को कई गुना ज्यादा खास (Indian Wedding) बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। बता दें कि देव उठानी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) 4 नवंबर को यानी कल मनाई जाएगी, कल से ही भारत में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। आपने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों (Bollywood Insipred Looks) में यह डायलॉग सुना होगा कि अपनी शादी वाले दिन लड़कियां सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं, जो की सच भी है।
जो भी लड़कियां दुल्हन (Tips For Brides) बनने वाली हैं, उनके लिए सबसे बड़ी टेंशन उनके दुल्हन वाले जोड़े की होती है, जिस तरह आपकी शादी का दिन बहुत स्पेशल होता है वैसे ही आपका जोड़ा भी कुछ अलग, खूबसूरत और खास होना चाहिए। अगर आप भी अपने बड़े दिन के लिए कोई परफेक्ट ऑउटफिट (Perfect Bridal Outfit Ideas) अभी तक नहीं चुन पाई हैं, तो घबराइए नहीं हम आपकी मदद कर देते हैं। आज की इस खबर में हम आपको बॉलीवुड स्टाइल (Bollywood Inspired Unconventional Bridal Looks) उन ड्रेसेस के बारे में बताएंगे जो आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देगी। इन ड्रेसेस के कारण आप अपने बड़े दिन पर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और अलग नजर आएंगी। तो चलिए बिना वक्त बर्बाद किये देखते हैं कौन सी हैं ये जबरदस्त बॉलीवुड स्टाइल ड्रेसेस:-
1. पैनसूट (Pansuit)
अगर आप अपनी शादी पर पैनसूट पहनेंगी तो आपका यह लुक खूबसूरत तो होगा ही साथ में यह सभी की निगाहों को आपकी ओर आकर्षित भी करेगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि यह एक क्लासिक और अनोखा ऑप्शन है। जो दुल्हनें कुछ आरामदायक और साथ में कुछ अनोखा ड्रेस ट्राई करना चाहती हैं, वे इस जोड़े को अपने बड़े दिन पर कैरी कर सकती हैं।
2. शरारा लहंगा (Sharara Lehenga)
आजकल शरारा लहंगे बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में हैं। फंक्शन्स से लेकर फेस्टिवल सेलिब्रेशन तक महिलाएं हर मौके पर इस आउटफिट ऑप्शन को चुन रही हैं। शादियों के लिए भी, यह एक स्टाइलिश और बेहतरीन ऑप्शन है। अगर आप अपनी शादी में पावर पैक परफॉरमेंस देने की प्लानिंग कर रही हैं तो आपको यह ड्रेस जरूर ट्राई करनी चाहिए।
3. पेस्टल रंग (Pastel Colors)
हाल ही में, आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपनी शादी के लिए पेस्टल रंग की थीम को चुना है। आजकल मेहरून और रेड जैसे गहरे कलर्स के साथ ही दुल्हने लाइट पेस्टल कलर्स के लहंगे भी बहुत पसंद कर रही हैं। यह ट्रेंडिंग होने के साथ ही आपको कुछ अलग लुक भी देता है। चमकीले रंग और भारी लहंगे के बजाय आप कुछ अधिक हलके रंग का लेहंगा ट्राई कर सकती हैं।
4. ट्विस्ट के साथ ब्राइडल गाउन (Bridal Gown with a Twist)
शिबानी धांडेकर अख्तर ने अपनी शादी के लिए इस अपरंपरागत पोशाक (unconventional outfit) को चुना। अगर आप पारंपरिक पोशाक के साथ नहीं जाना चाहती हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। इस तरह आप अपने ब्राइडल लुक को बिल्कुल अलग और खूबसूरत बना सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS