Navratri 2022 Looks: फेस्टिव सीजन में ट्राई करें मॉडर्न और ट्रेडिशनल ड्रेसेज के ये परफेक्ट कॉम्बिनेशन, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

Navratri 2022 Looks: फेस्टिव सीजन में ट्राई करें मॉडर्न और ट्रेडिशनल ड्रेसेज के ये परफेक्ट कॉम्बिनेशन, दिखेंगी सबसे खूबसूरत
X
नवरात्रि (Navratri Special Dresses) में दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत और अलग तो ट्राई करें यह जबरदस्त ड्रेसेज, लुक्स पर फिदा हो जाएंगे लोग।

Navratri 2022 Special Dresses: शारदीय नवरात्र आरंभ हो चुके हैं। इस मौके पर आप भी गरबा जैसे आयोजनों में जरूर पार्टिसिपेट करेंगी। इसके लिए आप ऐसी ड्रेस सेलेक्ट करें, जो अट्रैक्टिव होने के साथ आपको डिफरेंट लुक दे। ऐसी ही कुछ ड्रेस ऑप्शंस के बारे में फैशन डिजाइनर ममता आनंद से जानिए।नवरात्र के साथ ही फेस्टिव सीजन शुरू हो जाता है। इस मौके पर टीनएज से लेकर यंग और मिड एज की महिलाएं भी ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनना की पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप यह डिसाइड नहीं कर पा रही हैं कि रात में होने वाले डांडिया फंक्शन या फिर माता के जगराते में क्या ऐसा वियर करें कि आपका लुक ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश भी नजर आएं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ड्रेस ऑप्शंस जिनको कैरी कर आप दिखेंगी डिफरेंट-अट्रैक्टिव।

  • लहंगा-कोटी (Lehenga-Koti)

डांडिया के लिए महिलाएं लहंगा कैरी करना बहुत पसंद करती हैं। लेकिन इसको अलग सा लुक देने के लिए आप इस पर थोड़ी लंबी कोटी पहनें। ये स्टाइल इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। लहंगा थोड़ा लाइट वेटेड पहनें, क्योंकि तभी आप गरबा आसानी से कर पाएंगी। लहंगे के फैब्रिक में आप जॉर्जट, नेट या फिर ब्रोकेड चूज कर सकती हैं। ये काफी लाइट वेटेड लेकिन काफी अच्छे दिखते हैं। कोटी की स्लीव्स हाफ से थोड़ी ज्यादा लेंथ की अच्छी लगती हैं। इस कॉम्बिनेशन के साथ दुपट्टा थोड़ा हल्का ही कैरी करें।

  • फ्लोर लेंथ सूट्स (Floor Length Suites)

अगर आपका मन सूट पहनने का है तो आप फ्लोर लेंथ सूट्स कैरी कर सकती हैं। ये खूब घेरे वाले अनारकली सूट्स होते हैं, जो गरबा करते हुए बहुत सुंदर नजर आते हैं। इनमें आप मिरर वर्क या फिर कांथा वर्क के सूट्स भी ले सकती हैं, इससे आपको गरबा वाला प्रॉपर लुक मिलेगा। इनके साथ दुपट्टे भी मिलते हैं, जिसे आप गले में डाल सकती हैं।

  • लहंगा-साड़ी (lehenga-saree)

साड़ी तो हमेशा से ही खास मौकों पर ट्रेडिशनल आउट फिट के तौर पर पहनी जाती है। लेकिन गरबा करते हुए इसे पहनने पर आपको दिक्कत आ सकती है। इस परेशानी से बचने के लिए आप लहंगा साड़ी पहनें। इससे आपको लहंगा और साड़ी दोनों का लुक मिलेगा और आप बिल्कुल अलग नजर आएंगी। इनमें बहुत सारी वैरायटी मार्केट में मिल जाएगी। अगर आप लहंगा साड़ी कैरी नहीं करना चाहती हैं तो आप अपनी सिल्क या कोई और हैवी साड़ी को सीधा पल्ला लेकर पहनें। इस लुक में साड़ी बेहद खूबसूरत नजर आएगी और आपको गरबा करने में भी दिक्कत नहीं होगी।

  • धोती स्टाइल ड्रेस (dhoti style dress)

अगर आपका मन गरबा जैसे आयोजनों में कुछ अलग सा पहनने का है तो आप धोती स्टाइल ड्रेस भी पहन सकती हैं। इसमें धोती स्टाइल में सलवार होती है। इसके साथ क्रॉप टॉप पेयर कर सकती हैं। इसके साथ अगर ऊपर से आपने लॉन्ग श्रग कैरी करें तो स्टाइलिश नजर आएंगी। यह ऐसी ट्रेडिशनल ड्रेस है, जिसमें आपको मॉडर्न लुक भी मिलेगा।

  • ये भी हैं ऑप्शंस

- नवरात्र के खास आयोजनों में आप पीले, लाल रंग की हल्की और मुलायम कोटा डोरिया की साड़ियां भी पहन सकती हैं।

- कढ़ाई और जरी बॉर्डर वाले हल्के रंग का सूट और दुपट्टा भी आप पर खूब जमेगा। चमकीले और फूलों के प्रिंट वाले सूट को भी पहना जा सकता है। अगर आप चाहें तो प्लाजो भी कैरी कर सकती हैं।

- इस मौके पर लाल, हरे, पीले या नीले रंग की ड्रेसेस को प्रेफरेंस दें। इन ड्रेसेस में आप बहुत अट्रैक्टिव दिखेंगी।

- कोई भी ड्रेस कैरी करते समय अपने कंफर्ट का ध्यान रखें, जिससे आपको गरबा करते हुए या पूजा करते हुए परेशानी न हो।

प्रस्तुति: निधि गोयल

Tags

Next Story