Fashion Tips: गेटटूगेदर का बन रहा प्लान तो ट्राई करें ये Trendy Long Shrug, दिखेंगी सबसे अप टू डेट

Trending Fashion Tips For Woman: लड़कियों के कपड़ों की बात की जाए तो उनके पास पहनने के लिए बहुत से ऑप्शन होते हैं, वह अपने मन मुताबिक फैशन और ट्रेंड को देखते हुए कुछ भी पहन सकती हैं। कई लोगों का तो यह तक कहना होता है कि लड़कियां जो भी चीज पहन लेती हैं, वह अपने आप में फैशन बन जाता है। इन कपड़ों की वैराइटी में से श्रग भी होते हैं, श्रग कैरी करने का फैशन नया नहीं है बल्कि कई सालों से चला आ रहा है। लेकिन इन दिनों लॉन्ग श्रग्स का ट्रेंड (Trending Long Shrugs) ज्यादा है। इसमें वैरायटी और डिजाइंस की कमी नहीं है, साथ ही इसे कैरी करने पर आपका ओवरऑल (Casual and Trending Outfit For Woman) लुक चेंज हो जाता है। इसके पैटर्न और वियरिंग स्टाइल (Fashion Tips For Woman) पर एक नजर। अगर आप लेटेस्ट फैशन को फॉलो करती हैं, तो आपको यह पता होगा कि इन दिनों श्रग ट्रेंड में है। लेकिन शॉर्ट नहीं, लॉन्ग श्रग। लॉन्ग श्रग कैरी (Trending Clothes For Woman) करने से आपके ड्रेसअप को नया लुक मिल जाता है। आप अपनी पसंद के कलर और डिजाइन के लॉन्ग श्रग्स को ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकती हैं।
मौजूद हैं कई पैटर्न
लॉन्ग श्रग, शॉर्ट श्रग जैसा ही होता है। बस, इसके स्टाइल और लेंथ में अंतर होता है। इसकी लेंथ ही इसे अन्य श्रग्स से स्पेशल बनाती है। लेंथ में भी ये तीन अलग-अलग पैटर्न में मिल जाएंगे-थाई लेंथ, काफ लेंथ और ऐंकल लेंथ। इसमें फुल लेंथ में फ्लेयर श्रग्स भी ट्रेंड में हैं। लॉन्ग श्रग्स में स्लीव्स के भी कई पैटर्न आपको मिल जाएंगे। जैसे- हाफ स्लीव्स, क्वार्टर स्लीव्स, टाइट स्लीव्स, बेल स्लीव्स, पफ स्लीव्स। आप अपनी पसंद के अकॉर्डिंग कोई भी चुन सकती हैं। लॉन्ग श्रग में प्लेन के अलावा कलरफुल कॉम्बिनेशन भी आपको मिल जाएगा। इसी तरह फ्लोरल और डबल साइडेड श्रग्स भी ईजिली मार्केट में मिल जाते हैं। इसमें नॉर्मल हॉजरी फैब्रिक के अलावा कॉटन विद लाइक्रा फैबिक मिल जाता है। इसके अलावा इसमें क्रोशिया, नेट, शिफॉन और जार्जेट फैब्रिक भी पसंद किया जाता है। वैसे तो इनमें सभी कलर अच्छे लगते हैं, लेकिन इन दिनों इसमें ब्राइट कलर ट्रेंड में हैं।
खरीदने से पहले रखें ध्यान
श्रग की खरीदारी करते समय खास ध्यान रखें कि यह थिन यानी पतले फैब्रिक में हो। साथ ही फैब्रिक में लाइक्रा फैब्रिक का ब्लेंड जरूर हो। लाइक्रा फैब्रिक की ब्लेंडिंग से आप बगैर किसी परेशानी के बॉडी मूवमेंट्स कर सकती हैं। थिक फैब्रिक का श्रग कैरी करने से लेयर फैट को हाइट करना मुश्किल होता है और इस वजह से स्टाइलिश दिखने के बजाय आप फैटी दिख सकती हैं।
कहां करें कैरी
लॉन्ग श्रग्स को किसी भी सीजन में पहन सकते हैं। लॉन्ग श्रग को आप कॉलेज, ऑफिस, गेटटूगेदर या फॉर्मल पार्टीज में कैरी कर सकती हैं। ऐसा नहीं है कि लॉन्ग श्रग सिर्फ प्लस साइज की महिलाएं ही कैरी कर सकती हैं। स्लिम महिलाएं भी इसे पहनकर अपने लुक्स को और अट्रैक्टिव दिखा सकती हैं। लेकिन लॉन्ग श्रग कैरी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें:
- फ्रेंड्स के साथ गेटटूगेदर पर कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो शॉर्ट्स के साथ लॉन्ग श्रग्स पहनें।
- जींस के साथ, क्रॉप टॉप या स्लीवलेस ऑनपीस ड्रेस या प्लाजो पैंट के साथ भी लॉन्ग श्रग्स अच्छे लगते हैं।
- ऑफिसियल वियर में कॉटन फैब्रिक ड्रेसअप पर ब्लॉक प्रिंट वाले लॉन्ग श्रग्स आपके लुक्स को उभारेंगे।
दीप्ति अंगरीश
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS