Raksha Bandhan 2022: टीवी के सितारे ऐसे मनाते हैं रक्षाबंधन, शोएब और दीपिका अपनी लाडली बहन को देंगे ये स्पेशल सरप्राइज

Raksha Bandhan 2022: टीवी के सितारे ऐसे मनाते हैं रक्षाबंधन, शोएब और दीपिका अपनी लाडली बहन को देंगे ये स्पेशल सरप्राइज
X
टीवी कलाकारों (TV Stars Celebrate Rakhi) ने बताया कि वह अपने रक्षा बंधन को कैसे मनाते हैं, साथ ही यह त्यौहार उनके लिए कितना महत्व रखता है।

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्यौहार भाइयों और बहनों के मजबूत रिश्ते को दर्शाता है, राखी अपने साथ खुशियों की लहर लेकर आती है। इस त्यौहार के आते ही तो भाई-बहन मानों खुशियों से खिल उठते हैं। यह राखी ही है, जो भाई-बहन को स्नेह-प्रेम (Pure Bonding Between Brother And Sisters) के धागे से बांधकर रखती है। पूरा भारत ही रक्षाबंधन की खुशी में डूबा हुआ रहता है, फिर चाहे वह आम जनता हो या फिर कलाकार। सहेली से बात करते हुए टीवी कलाकारों (TV Actors Celebrate Raksha Bandhan) ने बताया कि वह अपने रक्षा बंधन को कैसे मनाते हैं, साथ ही यह त्यौहार उनके लिए कितना महत्व रखता है।

  • मजबूत बनते हैं भाई-बहन के रिश्ते

स्नेहा वाघ (Sneha Wagh)

स्नेहा वाघ इन दिनों स्टार भारत के शो 'ना उम्र की सीमा हो' में एमी की भूमिका में नजर आ रही हैं। स्नेहा हर साल राखी का त्यौहार बहुत उत्साह से मनाती हैं। लेकिन इस बार उनका प्रोग्राम चेंज है। इसकी वजह वह बताती हैं, 'असल में इस साल मैं शूटिंग में बहुत बिजी हूं। उस तरह से रक्षा बंधन नहीं मना पाऊंगी, जैसे मनाते हैं। मेरा कोई सगा भाई नहीं है, चचेरे जरूर हैं। पूरी कोशिश करूंगी कि इस बार भी राखी का त्यौहार अपने इन चचेरे भाइयों के साथ मनाऊं। मेरे लिए रक्षा बंधन बहुत खास त्यौहार है। यह भाई-बहन के बीच रिश्ते को मजबूत बनाता है। चाहे हम भाई-बहन पास हों या न हों। एक-दूसरे के साथ हों या न हों, अपने रिश्तों में मिठास हमेशा बनाए रखते हैं। इसमें आजकल टेक्नोलॉजी हमारा खूब साथ देती है। जिस वजह से हम दूर होकर भी पास महसूस करते हैं। मेरी ओर से सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।'

Happy Raksha Bandhan



  • मेरे दिल में इस त्यौहार का बहुत ऊंचा स्थान है

करुणा पांडेय (Karuna Pandey)

इन दिनों करुणा पांडे सब टीवी के शो 'पुष्पा इंपॉसिबल' में पुष्पा की भूमिका में खूब रंग जमा रही हैं। वह कहती हैं, 'मैं आपको बताना चाहूंगी कि मेरा अपना कोई सगा भाई नहीं है। हम दो सिस्टर्स हैं। हम बचपन से ही अपने कजिन ब्रदर्स (मासी के बेटे) को राखी बांधते हैं। पिछले कुछ सालों से मैं बॉम्बे में रह रही हूं। यहां काम में बहुत बिजी हो गई हूं। अब हर साल राखी का फेस्टिवल उस तरह से नहीं मना पाती, जैसे पहले ट्रेडिशनली मनाती थी। लेकिन मेरे मन में राखी के त्यौहार का बहुत ऊंचा स्थान है। यह त्यौहार भाई-बहन को आपस में जोड़े रखता है। चाहे भाई बड़ा हो या बहन छोटी हो या बहन बड़ी हो और भाई छोटा हो, दोनों ही एक-दूसरे के रक्षक होते हैं। दोनों का आपस में रिश्ता बहुत खास होता है। चाहे वो दूर ही क्यों न रह रहे हों। दिल में एक-दूसरे के लिए खास जगह तो रहती ही है। यहां सेट पर भी जब मुझे कोई आकर कहता है कि आप मुझे राखी बांध दीजिए, मैं बांध देती हूं। ऐसा करके मुझे बहुत ही सुखद अहसास होता है।'

Happy Raksha Bandhan



  • मेरे लिए इस फेस्टिवल का मतलब फैमिली सेलिब्रेशन

स्मिता बंसल (Smita Bansal)

जीटीवी के शो 'भाग्य लक्ष्मी' की नीलम ओबेरॉय का किरदार निभा रहीं स्मिता बंसल बहुत ही खुश होकर राखी के पर्व से जुड़ी बातें शेयर करती हैं। वह कहती हैं, 'मेरा भाई लंदन में रहता है। मैं हर साल उसे राखी भेजती हूं। कोशिश रहती है कि मैं उसके पास लंदन जाऊं लेकिन किसी न किसी वजह से मैं उसके पास नहीं जा पाती। उससे जुड़े रहने के लिए मेरा सबसे बड़ा माध्यम है टेक्नोलॉजी। इसका मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिसकी वजह से हम दूर होते हुए भी पास हैं। हमारी रोज बात हो जाती है। हम वीडियो कॉल पर एक-दूसरे के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करके खुश हो लेते हैं। मेरे घर में राखी बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है। मेरी दोनों बेटियां राखी के त्यौहार को लेकर बहुत एक्साइटेड रहती हैं। मेरी बेटियां अपने बुआ के बेटे को राखी बांधती हैं। हर साल हमारा पूरा परिवार मिलकर हंसी-खुशी से राखी का त्यौहार मनाता है। राखी के दिन मेरी ननद आती हैं। वह अपने भाई और मुझे राखी बांधती हैं। एक अलग सी फीलिंग होती है, बहुत अच्छा लगता है। बच्चों को भी त्यौहार का महत्व पता चलता है। वे सीखते हैं कि कैसे रिश्तों को बनाए रखना चाहिए। बच्चों को भी पता चलना चाहिए कि इन त्यौहारों के क्या मायने हैं। त्यौहार बच्चों को संस्कारवान बनाते हैं। सभी त्यौहार इंपॉर्टेंट होते हैं, सारा परिवार इकट्ठा होता है, सब मिलकर एंज्वॉय करते हैं। मजा आता है। इसी बहाने सब मिलते हैं, आपस में बैठते हैं, बातें करते हैं, डिनर करते हैं। बच्चों के दिल में भी परिवार के प्रति प्यार बढ़ता है। इसलिए मैं तो हर त्यौहार अपनी फैमिली के साथ बहुत दिल से मनाती हूं।

Happy Raksha Bandhan



  • बहन के लिए हर साल कुछ नया करने की करता हूं कोशिश

शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)

आजकल शोएब इब्राहिम स्टार भारत के सीरियल 'अजूनी' में राजवीर के किरदार में दर्शकों को खूब प्रभावित कर रहे हैं। शोएब को राखी के त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता है। वह बताते हैं, 'मेरी बहन सबा हर साल मेरे लिए कुछ न कुछ स्पेशल सरप्राइज प्लान करती है। मुझे जरा भी पता नहीं चलने देती। मैं भी उसके लिए हर साल राखी पर कुछ नया करने की कोशिश करता हूं। राखी से एक-दो महीने पहले ही मैं कोशिश करता हूं कि वो मुझे कुछ बताए या कुछ हिंट दे कि उसे क्या चाहिए। मैं बातों ही बातों में उससे पूछने की कोशिश भी करता हूं लेकिन सफल नहीं हो पाता। इस बार मैंने (पत्नी) दीपिका से कहा है कि तुम सबा से जानने की कोशिश करो कि उसे क्या चाहिए। सबा मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करती है। वो कभी मुझसे कुछ नहीं कहती, कुछ नहीं मांगती है। हमेशा मेरे लिए कुछ ना कुछ सरप्राइज प्लान करके रखती है। मैं भी पूरी कोशिश करता हूं कि उसे खुश रखूं। मेरी और दीपिका की पूरी कोशिश रहती है कि हम सबा को सारे जहां की खुशियां दें। वो हमारी लाडली जो है।'


प्रस्तुति:सुमन कुमारी

Tags

Next Story