पौष्टिक तत्वों से भरपूर गाजर सेहत के साथ स्किन के नेचुरल निखार में भी मददगार, देखें कैसे करें इस्तेमाल

Carrot Skin Care Benefits: सर्दियों के सीजन (Winter Season) में बाजारों में हरी सब्जियों के अलावा जो चीज सबसे ज्यादा दिखती है, वह गाजर होती है। हम सभी को इसका हलवा और सब्जी खाने में बहुत मजा आता है। स्वादिष्ट होने के साथ ही गाजर पोषक तत्वों से भरपूर होती है। यही कारण है कि यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि गाजर केवल खाने के लिए ही नहीं बल्कि आपकी स्किन केयर के लिए भी बहुत ही ज्यादा अच्छी होती है। गाजर में कई विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं। साथ ही, गाजर को पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है। ऐसे में सर्दियों के दौरान गाजर का उपयोग करके आप स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
ऑयली स्किन से छुटकारा
स्किन पर गाजर का इस्तेमाल करके आप अपनी ऑयली स्किन की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इस नुस्खे के लिए आपको गाजर के जूस में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिक्स करना है। अब कॉटन की मदद से इस मिक्सचर को फेस पर 10 मिनट लगाकर रखना है। बाद में आप इसे साफ पानी से धो लें और दिन में दो बार ये नुस्खा अपनाएं।
ग्लोइंग स्किन
सर्दियों में निखरी और चमकदार स्किन पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते? कई लोग महंगे प्रोडक्ट्स ट्राई करते हैं, लेकिन कोई असर नजर नहीं आता है। ऐसे में गाजर का इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए किफायती होने के साथ ही बेस्ट भी हो सकता है। इसके लिए गाजर को कद्दूकस करें, उसमें 1 चम्मच ओट्स और 1 चम्मच सेब घिसकर मिक्स करें। इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।
झुर्रियों होंगी दूर
चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स के कारण आप उम्र से पहले ही बड़े दिखने लगते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप गाजर का फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। इस नुस्खे को आजमाने के लिए 1 चम्मच चावल के आटे में 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच दूध, 1 चुटकी हल्दी और घिसी हुई गाजर मिला लें। अब इस पैक को फेस पर अप्लाई करें और 15 मिनट लगाने के बाद धो दें। इससे झुर्रियां कम होती चली जाएंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS