बिजी लाइफ से अपने लिए चुराए कुछ समय, पूरी करें अपनी बकेट लिस्ट

Lifestyle: बकेट लिस्ट (Bucket List) यानी हमारी ख्वाहिशों की फेहरिस्त। जी हां, हम सबकी जिंदगी, खासकर महिलाओं की, कोई ना कोई एक ख्वाहिश ऐसी जरूर होती है, जो अकसर अधूरी रह जाती है। वजह होती है बहुत ज्यादा व्यस्तता (Busy Life)। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं अपना मन मसोसकर रह जाती हैं। लेकिन इस तरह मायूस नहीं हों। आप अपनी ख्वाहिशें (Wishes) पूरा कर सकती हैं। गर्मी की छुट्टियां (Summer Vacations) शुरू हो गई हैं या होने वाली हैं। इससे आपकी व्यस्तता कम होगी तो आप इस दौरान अपनी उस बकेट लिस्ट में से किसी ख्वाहिश को पूरा कर सकती हैं।
अपनी हॉबी को दें समय
आपकी बकेट लिस्ट में जरूर कोई ऐसी हॉबी हो सकती है, जिसे वक्त की कमी के कारण आप पूरी ना कर पाई होंगी। इनमें आपकी डांसिंग, सिंगिंग जैसी हॉबी हो सकती है। इन छ़ट्टियों में आप अपनी किसी हॉबी को पूरा कर सकती हैं। अपनी पसंद के अनुसार सिंगिंग या डांसिंग की क्लास ज्वाइन कर सकती हैं। इस तरह खुद के लिए कुछ करके आपको अच्छा लगेगा।
एड्वेंचर एक्टिविटी करें
अगर आप अपनी लाइफ में कुछ एड्वेंचरस करना चाहती हैं, तो इन छुट्टियों में खुद के लिए कुछ समय निकालें। अपना मनचाहा एड्वेंचर चुनें। इनमें बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग और रॉक क्लाइंबिंग जैसी एक्टिविटीज हो सकती हैं। इन एक्टिविटीज के लिए खुद को ऑनलाइन एनरोल कर लें। इसके बाद डेस्टिनेशन पहुंचें। एक्सपर्ट की हेल्प से अपने एड्वेंचर एक्टिविटी को कंप्लीट करें। इस तरह आपकी बकेट लिस्ट की एक और ख्वाहिश पूरी हो जाएगी।
किसी पुरानी सहेली से मिलें
आपके स्कूल-कॉलेज के दिन सहेलियों के बिना नहीं बीतते थे। लेकिन शादी के बाद वे सब सहेलियां ना जाने कहां हों? इन दिनों आप इन्हें सोशल मीडिया की हेल्प से तलाश सकती हैं। किसी सहेली को तलाश लेने के बाद आप उससे कॉन्टेक्ट करें, उसे घर बुलाएं या उसके घर जाएं। उसके साथ बैठकर गपशप करें। कुछ अपने मन की कहें, कुछ उनके मन की सुनें। इससे आपको बहुत प्यारा-सा अहसास मिलेगा।
फेवरेट किताब पढ़ें
वैसे तो समय निकालकर किताब पढ़ना कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन कई महिलाएं शादी के बाद घर की जिम्मेदारियों में इतनी ज्यादा व्यस्त हो जाती हैं कि वे ऐसा नहीं कर पातीं। लेकिन गर्मियों की छुट्टियों में आपके पास समय है तो अपने फेवरेट लेखक की किताबें खरीदें और तसल्ली से पढ़ें, आनंद आएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS