बारिश के मौसम में चेहरे पर जम जाता है Extra Oil, तो इस वाटर से करें फेसवॉश

Extra Oil on Face: मानसून का मौसम हर किसी के एक जैसा नहीं होता है। काफी लोग इस मौसम के आने से काफी खुश होते हैं, तो कई लोगों के लिए यह मौसम परेशानी का कारण बन जाता है। इसी कारण उन्हें चारों तरफ नमी ही दिखती है, जिस वजह से वे चेहरे पर बेहद चिपचिपापन महसूस करते हैं। ऐसे मौसम में पसीना और धूल-मिट्टी के कण एक साथ मिलकर चेहरे को पूरी तरह से फीका और चिपचिपा (Sticky) बना देते हैं। इसके पीछे का कारण है (Reason) चेहरे की स्किन पर निकलने वाला सीबम, स्किन की ग्लैड्स अधिक मात्रा में सीबम का उत्पादन करने लगती है। जिसकी वजह से चेहरा ऑयली (Oily Face) दिखने लगता है। त्वचा पर दिख रहे इस एक्स्ट्रा ऑयल को हटाना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि इस ऑयल को न हटाने पर एक्ने और मुंहासे की समस्या होने लगते है। इसके लिए बस खास तरह के वाटर की आवश्यकता होगी। जो चेहरे पर एक्स्ट्रा तेल को हटाने में आपकी मदद करेगा।
स्किन पर से ऑयल को हटाने के लिए इस्तेमाल करें यह वाटर
सॉल्ट वाटर करेगा मदद
नमक का पानी व्यक्ति की त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। चेहरे पर से एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव करने के लिए आपने शायद कई तरह के फेसवॉश इस्तेमाल किए होंगे। लेकिन उनका इस्तेमाल करने के बाद भी कोई परिणाम देखने को नहीं मिला होगा। जिस कारण बहुत से लोग इस समस्या को लेकर काफी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में चेहरे पर से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए आप नमक का पानी (Salt Water) से चेहरा धोकर देखें। कुछ ही दिनों में आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
प्राचीन मिस्र में बना ये ब्यूटी मंत्र
प्राचीन मिस्र की महिलाएं अपनी त्वचा को साफ और डिसइंफेक्ट करने के लिए सॉल्ट वाटर से चेहरा धोती थी। नमक मिले पानी से चेहरा धोने पर चेहरे पर जमा पसीने और एक्स्ट्रा ऑयल की परत उतर जाती है। जिससे स्किन साफ-सुथरी दिखने लगती है।
नेचुरल स्क्रब का काम करता है नमक
नमक नेचुरली एक्सफोलिएट और स्क्रब के रूप में कार्य करता है। जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मददगार साबित होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन स्मूद, सॉफ्ट और ब्राइट नजर आने लगती हैं। इसके अलावा सॉल्ट वाटर से फेसवॉश करने पर बढ़े हुए पोर्स का आकार भी कम होने लगता है।
इन बातों के लिए सावधानी बरतें
हालांकि, डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार साल्ट वाटर से चेहरा प्रत्येक दिन या पूरे दिन में कई बार बिल्कुल भी नहीं धोना चाहिए। बल्कि साल्ट वाटर का उपयोग सप्ताह में केवल एक या दो बार ही करना चाहिए। क्योंकि भले ही ये चेहरे पर जमा पसीने और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में हेल्प करता है, जिससे एक्ने कम होने लगते हैं। लेकिन ये पूर्ण रूप से एक्ने का ट्रीटमेंट नहीं है।
Also Read- Oily Skin: ऑयली स्किन वाले लोगों को नहीं खानी चाहिए ये चीजें, नहीं तो हो जाएंगे परेशान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS