Internet Wedding: पति निकला नपुंसक तो ससुर ने लड़की से बोली 'गंदी बात', बेटा नहीं दे पाया जो सुख वो...

Internet Wedding: पति निकला नपुंसक तो ससुर ने लड़की से बोली गंदी बात, बेटा नहीं दे पाया जो सुख वो...
X
उत्तर प्रदेश के हरदोई की एक मॉर्डन (Modern) पढ़ी-लिखी लड़की मैट्रिमोनीयल साइट (Matrimonial Sites) पर अपने हमसफर की तलाश कर रही थी और उसमें फंस गई।

मॉडर्न (Modern) समय के साथ ही आजकल हम अपनी ज्यादातर जरूरतें अपने फोन के माध्यम से पूरी करने लगे हैं। उसमें फिर खाना मंगाना हो या जीवन साथी तलाशना। इसके लिए भी आज के समय ज्यादातर लोग मेट्रीमोनियल साइट्स (Matrimonial Sites) की मदद ले रहे हैं, लेकिन पहले के समय में ऐसा नहीं होता था, उस वक्त घर के बड़े-बुजुर्ग सोच समझकर और अच्छे से जांचने के बाद अपने बच्चों की शादियां किया करते थे। शायद यही एक वजह है कि पहले के लोगों की शादियां लम्बे समय तक चलती थीं। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आजकल शादियां (Marriage) लम्बी नहीं चलती हैं या मेट्रीमोनियल साइट्स पर तय हुए रिश्ते जल्दी टूट जाते हैं। वक्त बदलने के साथ ही लोग अब अपना मनचाहा जीवन साथी ढूंढते हैं।

लड़की ने 2020 में की थी कोर्ट मैरिज

लोगों की अपने लिए पार्टनर ढूंढने की तलाश मेट्रीमोनियल साइट्स पर ही आकर रुकती हैं, साइट्स पर ज्यादा पारदर्शिता (Transparency) ना होने की वजह से कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जिनमें पार्टनर धोखेबाज निकलता है या फ्रॉड निकलता है। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) से सामने आया है। यहां एक मॉर्डन (Modern) पढ़ी-लिखी लड़की मैट्रिमोनीयल साइट पर अपने हमसफर की तलाश कर रही थी और उसमें फंस गई। दरअसल साल 2019 में मेट्रोमोनियल साइट पर लड़की की मुलाकात एक लड़के से हुई थी। लड़के के पिता इंदौर पुलिस (Indore Police) में डीएसपी (DSP) की पोस्ट पर कार्यरत थे, धीरे-धीरे लड़के और लड़की में बातचीत बढ़ने लगी थी और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। साल 2020 में दोनों ने अपने-अपने परिवार की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज (Court Marriage) कर ली थी।

अमेरिका में हुआ लड़के के राज का खुलासा

इसके बाद लड़का अपने परिवार के साथ इंदौर आ गया था और लड़की अपने परिवार के साथ हरदोई लौट आई थी। कुछ वक्त बाद लड़का अपनी पत्नी को साथ लेकर अमेरिका (America) चला गया। दोनों ने अमेरिका में हिंदू रीती रिवाजों (Hindu Rituals) से शादी (Marriage) कर ली। यहां से इस रिश्ते का सच धीरे-धीरे खुलना शुरू हुआ, शादी के बाद जब महिला का पति उसे सुख नहीं दे पाया तो पता चला कि उसका पति नपुंसक (Impotent) है। इसके साथ ही लड़का लड़की के साथ मारपीट करने लगा था, शादी में धोखा खाई लड़की ने इस बात की शिकायत अपने डीएसपी ससुर (Father in Law) से की तो अपने ससुर की बात सुनकर लड़की शॉकड रह गई। ससुर ने अश्लील लहजे में कहा कि मेरा बेटा जो सुख नहीं दे पा रहा है वो मुझसे पूरा कर ले और बात खत्म कर।

लड़की के परिवार ने लड़के के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

इसके बाद जब लड़की ने अपने साथ हुई सारी घटना अपने पिता को बताई। इस पर युवती के पिता ने बेटी को अमेरिका से हरदोई वापस बुला लिया। वो जब अपनी बेटी को लेकर इंदौर पहुंचे तो सुसराल वालों ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया। इतना ही नहीं ससुर ने अपने पद का धौंस जमाया, जिसके बाद पीड़िता ने हरदोई थाने (Hardoi Police Station) में इसकी शिकायत दर्ज कराई। अब लड़की और उसके माता-पिता इस शादी (Marriage) में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

Tags

Next Story