Valentine Day 2022: इन आउटफिट्स के साथ वैलेंटाइन डे को बनाएं और भी खास

Valentine Day 2022: इन आउटफिट्स के साथ वैलेंटाइन डे को बनाएं और भी खास
X
Fashion Tips: मौका चाहें कोई भी लड़कियां हर वक्त सबसे अलग और खास दिखना चाहती हैं। ऐसे में बात अगर वैलेंटाइन डे (Valentine Day) की हो तब तो इस दिन को खास बनाना सब से ज्यादा जरूरी हो जाता है। अपनी इस स्टोरी में हम आपको वैलेंटाइन डे के लिए स्पेश आउटफिट (Special Outfit for Valentine Day) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने वैलेंटाइन का दिल जीत सकते हैं...

Fashion Tips: मौका चाहें कोई भी लड़कियां हर वक्त सबसे अलग और खास दिखना चाहती हैं। ऐसे में बात अगर वैलेंटाइन डे (Valentine Day) की हो तब तो इस दिन को खास बनाना सब से ज्यादा जरूरी हो जाता है। अगर आप अपने वैलेंटाइन (Valentine) के लिए स्पेशल तरीके से तैयार होना चाहती हैं तो इस स्टोरी से आप वैलेंटाइन डे पर पहनने वाले आउटफिट (Valentine Day Outfits) को लेकर के अपनी कंफ्यूजन दूर कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर अगर आप अपनी वैलेंटाइन को इस खास मौके पर कोई ड्रेस गिफ्ट करना चाहते हैं, तो भी आप हमारी इस स्टोरी से हेल्प ले सकते हैं। अपनी इस स्टोरी में हम आपको वैलेंटाइन डे के लिए स्पेश आउटफिट (Special Outfit for Valentine Day) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने वैलेंटाइन का दिल जीत सकते हैं...

सनड्रेस (Sundress)


एक रोमांटिक आउटडोर ब्रंच वैलेंनटाइन डे को स्पेशल बनाने का सबसे अच्छा तरीका है। ऐसे में अगर आप फ्री फ्लोइंग सनड्रेस में अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जाएंगी, तो यह दिन और भी खूबसूरत बन जाएगा। सनड्रेस आरामदायक होने के साथ-साथ आकर्षक भी है। इस लुक में आप केयर फ्री लेकिन क्यूरेटेड नजर आएंगी।

ए लाइन-ड्रेस (A line-dress)


अगर आप इस दिन सबसे पॉपुलर वैलेंटाइन डे कलर पहनना चाहती हैं, तो ए लाइन-ड्रेस जिससे आपकी वेस्ट उभर कर आए आपके लिए परफेक्ट रहेगी। इस दिन के लिए रेड कलर की ए लाइन ड्रेस जिसका फैब्रिक बिलकुल सॉफ्ट हो और उस पर आपकी कमर उभर कर आए ऐसी ड्रेस का चुनाव करें। लुक को बढ़ाने के लिए इसे न्यूट्रल एक्सेसरीज के साथ पेयर करें।

टियर्ड ड्रेस (Tiered dress)


टियर ड्रेस स्टाइल बेहद आकर्षिक लगता है, क्योंकि इसमें मौजूद लेयर आपके लुक को फ्री दिखाती हैं। कैजुअल आउटिंग के लिए डेनिम जैकेट और एक बेल्ट के साथ इसे पेयर करें। आरामदायक कपड़ा हमेशा एक महत्वपूर्ण विकल्प होता है क्योंकि यह आपको शैलियों के बीच स्विच करने और अवसरों के अनुसार इसे ढालने की अनुमति देता है।

कट-आउट ड्रेस (Cut-out dress)


कट-आउट ड्रेस साल 2022 के ट्रेंड में है और इसमें आपका सेक्सी लुक उभर कर आता है। इसे सेलेक्ट करते समय बोल्ड प्रिंट और फ्लोइंग फैब्रिक वाली ड्रेस चुनें, इसके साथ ही ध्यान रखें कि इसकी स्लीव्स लंबी हो ये आउटफिट को और आकर्षक बनाता है। ये काफी आरामदायक होगी और इसे आप हाउस पार्टी या फिर फॉर्मल डिनर दोनों में पहन सकती हैं।

स्लिप ड्रेस (Slip dress)


स्लिप ड्रेस काफी अपीलिंग होती है। प्रिंसेस डायना से लेकर जेमजेड तक सभी इस ड्रेस की दीवानी हैं। इस ड्रेस में आपका सेक्सी लुक उभर कर आता है। रोमांटिक डिनर या लड़कियों के नाइट आउट के लिए ये आउटफिट एक बढ़िया पिक है।

मैक्सी ड्रेस (Maxi dress)


जब आप किसी को आकर्षित करने के लिए कपड़े पहनते हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने व्यक्तित्व को अपने आउटफिट के जरिए चमकने दें। वैलेंटाइन डे 2022 के लिए बोल्ड प्रिंट और रंगों के साथ मैक्सी ड्रेस चुनें जो आपके मज़ेदार पक्ष को प्रदर्शित करें। क्लैशिंग कलर्स और एब्सट्रैक्ट फ्लोरल प्रिंट दोनों ही 2022 के लिए बड़े ट्रेंड हैं, जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

कुर्ता ड्रेस (Kurta dress)


प्यार हमेशा भव्य इशारों के बारे में नहीं होता है बल्कि साथ में रहने वाले छोटे पल भी होते हैं। तो इस दिन अपने वैलेंटाइन के लिए घर पर भी अच्छे से तैयार होकर भी आप इस दिन को सेलिब्रेट कर सकती हैं। इस दिन एक आरामदायक और प्यारी कुर्ता ड्रेस पहनें। आखिरकार, कपड़े पहनना अपने लिए प्यार दिखाने और अपने साथी को आकर्षित करने का एक शानदार तरीका है।

बैलून ड्रेस (Balloon dress)


बैलून ड्रेस काफी ट्रिकी होते हैं। पफी स्लीव्स और चौड़ी स्कर्ट कभी-कभी बेकार हो सकती हैं, इसलिए ऐसा फैब्रिक चुनना जरूरी है जो अच्छी तरह से ड्रेप्स हो। अपने वैलेंटाइन के साथ शहर के चारों ओर एक छुट्टी या एक मजेदार दिन बिताने के लिए एक बढ़िया पिक हो सकते हैं।

Tags

Next Story