उत्तराखंड की इन रोमांटिक जगहों के बारे में नहीं जानते होंगे आप, पार्टनर के साथ बिताएं क्वालिटी टाइम

Valentine's Day Special Romantic Destination: फरवरी (February) के महीने को प्यार वाला (Month Of Love) महीना कहा जाता है। इस महीने में सभी कपल रोमांस (Romantic Couples Destinations) के रंगों में डूब जाते हैं। शायद यही कारण है कि सभी कपल्स इस महीने का बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं। बता दें कि आज रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में सभी लोग अपने पार्टनर्स के साथ किसी हसीन और रोमांटिक जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के लिए कपल्स ने देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने का प्लान बना लिया होगा, लेकिन अगर आपने क्वालिटी टाइम बिताने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश नहीं की है, तो हम आपके लिए बहुत ही रोमांटिक और जन्नत जैसी जगह लेकर आए हैं। यहां आप अपने पार्टनर के साथ बहुत ही खूबसूरत यादें बना सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में उत्तराखंड (Uttarakhand Tourism) की रोमांटिक लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे पढ़िये कौन सी हैं ये बेहतरीन लोकेशन...
घनसाली (Ghansali)
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में मौजूद घनसाली के बारे में आपने शायद ही सुना होगा। यह हसीन जगह शांति के साथ ही रोमांस के लिए भी बहुत परफेक्ट जगह है। फरवरी के महीने में अधिक ठंड नहीं पड़ने की वजह से यहां का मौसम एकदम सुहावना और हसीन होता है। घनसाली एक बेहद ही शांत और प्राकृतिक खजाने के बीच में स्थित है।
चकराता (Chakrata)
उत्तराखंड का लगभग हर हिल स्टेशन बहुत ही ज्यादा मशहूर होता है, लेकिन जब भी उत्तराखंड की हसीन वादियों का जिक्र होता है, तो चकराता हिल स्टेशन का नाम लेना बहुत जरूरी हो जाता है। हिमालय की चोटी पर मौजूद यह छोटा सा हिल स्टेशन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत जगह है।
थालीसैन (Thalisain)
उत्तराखंड में मौजूद थालीसैन में बहुत ही कम लोग घूमने के लिए जाते हैं, क्योंकि इस जगह के बारे में कई लोग जानते तक नहीं है। हिमालय की गोद में मौजूद इस जगह में कपल बहुत ही स्पेशल और जिंदगीभर याद रहने वाली यादें बना सकते हैं। फरवरी के महीने में यहां का मौसम भी एकदम रोमांटिक होता है। इसके अलावा यह बेहद ही शांत जगह है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS