Valentine's Day पर बहुत ही प्यार से अपने पार्टनर को भेजें पैगाम, इन खास Messages से जीते दिल

Valentines Day पर बहुत ही प्यार से अपने पार्टनर को भेजें पैगाम, इन खास Messages से जीते दिल
X
Valentines Day 2023 Wishes: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर से दूर हैं, तो इन संदेशों के साथ भेजें अपना प्यार।

Happy Valentine Day 2023 Wishes: सभी कपल्स के लंबे इंतजार के बाद वैलेंटाइन डे आ गया है। जी हां... जिस दिन का आप सभी को बेसब्री से इंतजार था, वो कल 14 फरवरी को Valentine's Day है। यह बात भी सच है कि वैलेंटाइन डे से पहले लोगों ने Valentines Week (7 से 13 फरवरी) को मजा उठाया है। सभी कपल्स ने रोज से लेकर आज किस डे तक हर दिन का पार्टनर के साथ भरपूर लुत्फ उठाया है। आप सभी ने अपने-अपने अंदाज में वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट किया, एक-दूसरे को सरप्राइज पार्टी आदि के साथ विश किया।

अब आज से कपल्स में वैलेंटाइन डे का उत्साह जाग गया है। वैलेंटाइन डे उन लोगों के लिए और भी ज्यादा खास हो जाता है, जो पुरे वैलेंटाइन वीक में भी अपने दिल की बात अपने क्रश को नहीं बता पाए। प्यार का यह दिन उनके लिए आखिरी मौका है, जिसे उन्हें अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। कई बार लोग अपने दिल की बात को बयां नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए वैलेंटाइन डे की बेहतरीन विशेज लेकर आएं हैं। इन्हें आप अपने क्रश और प्यार को भेज सकते हैं।

Valentines Day 2023 Love Wishes, Quotes, Shayari and Whatsapp Status

देखो एक बार फिर से प्‍यार का मौसम आया,

साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर,

अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम,

देख तो दिलबर का प्यार भरा संदेश है आया।

Happy Valentine's Day


मुझे अब सुबह-शाम रहता है आपका ही ख्याल

दुआओं की तरह मिला है, आपका साथ मुझे

अब न कोई शिकवा और ना ही कोई शिकायत है खुदा से

आपको पाकर खुशियों से भर गया है मेरा दामन।

Happy Valentine's Day


आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत,

दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत,

कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी

क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत।

Happy Valentine's Day


होठों पर हो तेरे मुस्कान,

ऐसा मैं कुछ आज करूं,

ना हो कभी मोहब्बत कम,

जी भर कर तुझे प्यार करूं।

Happy Valentine's Day


हर पल तेरा ही ख्याल आता है,

हर बात में बस तेरा ही नाम आता है,

कब तक छुपाऊं अपने दिल की बात,

तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आता है।

Happy Valentine's Day


सूरत से कभी मोहब्बत नहीं होती,

मोहब्बत तो सीरत से हुआ करती है,

सूरत उनकी लगने लगती है प्यारी,

प्यारी जिनकी जगह दिल में होती है।

Happy Valentine's Day

Tags

Next Story