वैलेंटाइन डे पर ट्राई करें ये बेहतरीन लुक्स... नहीं हटेगी पार्टनर की नजर, डेट नाइट को बनाएं यादगार

वैलेंटाइन डे पर ट्राई करें ये बेहतरीन लुक्स... नहीं हटेगी पार्टनर की नजर, डेट नाइट को बनाएं यादगार
X
Valentine's Day Outfit Ideas: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के लिए दिखना चाहती हैं बहुत खूबसूरत और रोज से बिलकुल अलग तो ट्राई करें ये बेहतरीन ड्रेसेस।

Valentine's Day Special Dress: वैसे अगर आप चाहे तो साल के हर दिन को प्यार का दिन बना सकते हैं। लेकिन, फिर भी कुछ ऐसे दिन भी बनाए गए हैं, जिन्हें वैलेंटाइन वीक कहा जाता है। प्यार भरा ये हफ्ता फरवरी महीने में आता है, लेकिन मजेदार बात ये है कि प्यार के नाम पूरे 7 दिन होने के बाद भी एक दिन ऐसा है, जो स्पेशली प्यार का इजहार करने या अपने पार्टनर को सरप्राइज करने के लिए मनाया जाता है। ये दिन वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) है, अब क्योंकि ये दिन इतना खास होता है, तो इसकी तैयारियां भी बहुत खास होती हैं। ऐसे में अगर आप अपनी बहुत ही स्पेशल और रोमांटिक डेट नाईट के लिए ड्रेस तैयार करने की प्लानिंग कर रही हैं। तो हम आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। जी हां, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी डेट को एक परफेक्ट ड्रेस के साथ बेहतरीन बना सकती हैं।

वैलेंटाइन डे के लिए बहुत ही खूबसूरत और एलिगेंट फैशन आइडियाज:-

साटन ड्रेस (satin dress)


अगर आप वैलेंटाइन डे पर कुछ सिंपल और क्लासी पहनना चाहती हैं तो इस तरह की प्लेन साटन ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप पर्ल इयररिंग्स और पंप्स हील्स को पहन सकती हैं।

नी लेंथ ग्रीन ड्रेस (Green Dress)


ये ग्रीन ड्रेस हर लड़की के लिए बहुत ही सुंदर और आरामदायक साबित होगी, क्योंकि इसे पहनना और लंबे समय तक कैरी करना बहुत आसान है। इसके अलावा इस ड्रेस की फुल स्लीव्स और नी लेंथ इसे कैरी करने के लिए और भी आसान बनाती है।

वेलवेट ड्रेस (velvet dress)


वेलवेट फैब्रिक से बनी ये ड्रेस आपको आसानी से मार्किट में मिल जाएगी। इस तरह के लुक को क्लासी बनाने के लिए आप रूबी रेड लिपस्टिक और बालों के लिए आप मेसी लुक को कैरी कर सकती हैं।

स्कर्ट-टॉप लुक (skirt-top look)


अगर आप वैलेंटाइन डे पर ड्रेस नहीं पहनना चाहती है तो आप इस स्कर्ट-टॉप लुक को ट्राई कर सकती हैं। ये आपकी डेट के लिए एकदम परफेक्ट और कम्फर्टेबल साबित होगा। आप अपने बालों को ओपन रखें और हाथों में घड़ी की जगह ब्रेसलेट्स पहन सकती हैं।

सीक्वेंस ड्रेस (sequins dress)


डेट नाइट के लिए सीक्वेन ड्रेस बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है। इस ड्रेस के साथ आप मेकअप के लिए स्मोकी आई और लिप्स के लिए न्यूड कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन हेयर स्टाइल ट्राई सकती हैं।

Tags

Next Story