Rose Day Wishes 2023: रोमांटिक मैसेज के साथ पार्टनर को बताएं दिल की बात, यहां देखें Quotes, Shayari and Whatsapp Status

Rose Day Wishes 2023: रोमांटिक मैसेज के साथ पार्टनर को बताएं दिल की बात, यहां देखें Quotes, Shayari and Whatsapp Status
X
अपने वैलेंटाइन को इन खूबसूरत और बहुत ही रोमांटिक मैसेज से रोज डे विश करें।

Rose Day 2023 Wishes: 7 फरवरी यानी रोज डे (Rose Day 7 February) से वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) की शुरुआत हो जाएगी। इस दिन सभी कपल्स एक दूसरे को प्यार भरे मैसेज और शायरियां भेजकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को कुछ रोमांटिक और हटकर सन्देश भेजना चाहते हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है। हम आपको रोज डे की बेहतरीन शायरी, कोट्स और एसएमएस बताएंगे, जिससे आपके रिश्ते में प्यार की भार आ जाएगी। साथ ही आप एक अलग ही रोमांटिक से अंदाज में अपने दिल की बात अपने पार्टनर (Romantic Rose Day Wishes) को कह पाएंगे। तो चलिए देखते हैं ये मैसेज...

Rose Day Wishes, Quotes, Shayari, SMS and Whatsapp Status:-

- मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम

जिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यार।

महक से जीवन हो जाता है गुलजार

और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब।

Happy Rose Day!


- फूल टूट कर भी खुशबू देता है

आपका साथ अच्छी यादें देता है।

हर शख्स का अपना अंदाज है,

कोई जिंदगी में प्यार तो,

कोई प्यार में जिंदगी देता है।

Happy Rose Day!


- प्यार का तोहफा देने का सोचा

पर तुमसे प्यारा नहीं मिला कोई दूजा।

तेरी आवाज-तेरी हर बात है इतनी खूबसूरत

क्या कहूं, जैसे कि तू है कोई लाल गुलाब।

Happy Rose Day!


- नहीं है इस जमाने की अब परवाह हमको,

हम आपसे अपने इश्क का इजहार करते हैं।

तुम समझो इसे नादानी या शैतानी हमारी

लेकिन हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं।

Happy Rose Day!


- अपने प्यार का इजहार करना है इस बार

तेरे मिलने के बाद न रही तमन्ना

अब मुझे किसी और की मेरे यार

Happy Rose Day!


- मेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते हो,

थोड़ी खुशबू तो थोड़ी खूबसूरती बिखेरते रहते हो।

हर दिन इस दिल में बढ़ रहा प्यार तेरे लिए

तुम मेरे हर ख्वाब में मेरे साथ रहते हो।

Happy Rose Day!

Tags

Next Story