Chocolate Day: रिश्तों में प्यार के साथ घोलें चॉकलेट की मिठास, इन Messages, Quotes और Shayari के साथ दें Wishes

Chocolate Day 2023 Wishes: फरवरी (February) के महीने की शुरुआत के साथ हवाओं में प्यार घुलने लगता है, वहीं युवाओं में वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का क्रेज सिर चढ़कर बोलने लगता है। प्यार भरे इन दिनों की शुरुआत 7 तारीख यानी रोज डे (Rose Day) से हो चुकी है, जो 14 फरवरी को आखिरी दिन वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के साथ खत्म होगा। प्यार और मोहब्बत से भरपूर इस पूरे हफ्ते को अलग-अलग नामों और तरीकों से मनाया जाता है। रोज डे और प्रपोज डे (Propose Day) के बाद 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) की बारी आती है। इस दिन की खासियत ये है कि इसे सिर्फ कपल्स ही नहीं बल्कि दोस्त भी एक-दूसरे को चॉकलेट देकर मना सकते हैं। अगर आप किसी खास इंसान को चॉकलेट डे विश करना चाहते हैं तो चॉकलेट के साथ ये बहुत ही स्पेशल मैसेज (Chocolate Day Wishes, Messages, Quotes and Shayari) भी उन्हें भेज सकते हैं।
Chocolate Day 2023 Wishes, Quotes, Messages And Shayari
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है।
ऐ जाने तमन्ना सिर्फ तेरे लिए,
मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।
Happy Chocolate Day Dear
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं कि रोज याद करना।
बस याद रखना उस वक्त,
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे।
Happy Chocolate Day
प्यार का त्योहार है आया,
संग अपने है खुशियां लाया,
आओ मिलकर मनाएं इसे,
कोई भी रंग न रहे फीका,
पर सबसे पहले कर लो कुछ मुंह मीठा।
Happy Chocolate Day
जिंदगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते हैं,
प्यार से संवर जाती है जिंदगी,
जब रिश्तों में Chocolate की तरह मिठास होती है।
Happy Chocolate Day
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार,
चॉकलेट डे पर,
मैं करती हूं प्यार का इजहार!
Happy Chocolate Day Dear
Dairy Milk ने Perk से कहा...
हम दुनिया में सबसे स्वीट है,
लेकिन Perk ने कहा...
तुम्हें शायद नहीं पता,
जो इस SMS को पढ़ रहा है,
वो हमसे भी ज्यादा Sweet है!
Happy Chocolate Day
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS