वाराणसी की टेंट सिटी का टूर साबित होगा फुल पैसा वसूल! यहां देखें कैसे करेंगे ऑनलाइन बुकिंग्स

वाराणसी की टेंट सिटी का टूर साबित होगा फुल पैसा वसूल! यहां देखें कैसे करेंगे ऑनलाइन बुकिंग्स
X
Kashi Tent City: देखिए आप कैसे कर सकते हैं वाराणसी टेंट सिटी की बुकिंग, आध्यात्मिक सुकून के साथ एडवेंचर का भी भरपूर मजा उठा सकेंगे।

Varanasi Tent City Booking: गंगा घाटों (Ganga Ghat) की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने काशी (Kashi Tent City) को टेंट सिटी की बेहतरीन सौगात दी है। गंगा किनारे बसाई गई इस जादुई नगरी में हर वो सुविधा मौजूद है, जो किसी भी 5 सितारा होटल की शान होती है। टेंट सिटी की सहायता से वाराणसी में आध्यात्म और कम्फर्ट का बहुत ही परफेक्ट बैलेंस बनाया गया है। इस जगह पर वक्त बिताकर आप गंगा मां की दिल छू जाने वाली वर्ल्ड फेमस आरती का एक अलग ही रूप देख पाएंगे। इसके साथ ही टेंट सिटी में आपकी सुविधा के लिए सपा, लाइब्रेरी समेत काशी के मुंह में घुल जाने वाले जायके का भी इंतजाम किया गया है। बता दें कि आज से टेंट सिटी के लिए बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है।

5 साल के टूरिज्म प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई 'टेंट सिटी'

काशी की इस लग्जरी टेंट सिटी को बनाने में गंगा किनारे 30 हेक्टेयर में 265 टेंट लगाए गए हैं। इन टेंट्स में रहकर आप 5 स्टार होटल की लग्जरी सुविधाओं का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। टेंट सिटी एक ऐसी जादुई जगह है, जहां जाकर आपको किसी भी चीज की कोई कमी महसूस नहीं होगी। यह जगह आपकी ट्रेवल लिस्ट में सबसे टॉप पर हो सकती है। उगते सूरज और गंगा आरती का नजारा, गेम्स और हॉर्स राइडिंग आपके मन को सुकून और एडवेंचर दोनों महसूस करवाएंगे। बता दें कि आज पीएम मोदी द्वारा किए इसकेे उद्घाटन के बाद 15 जनवरी से यहां टूरिस्ट का आना जाना शुरू हो जाएगा। टेंट सिटी का टूरिज्म प्रोजेक्ट पांच साल के लिए बनाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर हर साल बाढ़ के समय कुछ महीनों के लिए टेंट सिटी को हटा दिया जाएगा। गंगा का वाटर लेवल नॉर्मल होने के बाद टेंट सिटी फिर बस जाएगी।

गंगा आरती के अद्भुत नजारों के साथ गेम्स की भी सुविधा

जैसा की हमने आपको पहले ही बताया कि टेंट सिटी आध्यात्म, एडवेंचर और कंफर्ट तीनों ही बातों को अपने अंदर बखूबी समेटे हुए हैं। ऐसे में यहां आना आपके लिए पैसा वसूल ट्रिप साबित होगा। टेंट सिटी का डिजाइन काशी के मंदिरों के शिखर की तरह बनाया गया है। रोजाना सूर्योदय होते ही आपको गंगा आरती में घंटों-घड़ियालों के साथ बनारस घराने की शहनाई, सारंगी, सितार, संतूर, तबले की बेहतरीन जुगलबंदी सुनने का मौका मिलेगा। टेंट सिटी में चंदन, गुलाब लैवेंडर की मन भाने वाली खुशभु फैली रहेगी।

टेंट सिटी के आपके टूर को यादगार बनाने के लिए यहां के रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट में मलइयो, ठंडई, चाट, बनारसी पान और बनारस का मशहूर खास खान-पान परोसा जाएगा। टेंट सिटी में वक्त बिताने के लिए आपको इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के गेम्स खेलने का मौका मिलेगा। यहां आप स्नूकर, कैरम, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और बोटिंग आदि गेम्स का लुत्फ उठा सकते हैं। सर्दी से बचाव के लिए यहां बॉन फायर की सुविधा भी दे गई है।

काशी के कल्चर को जानने का बेहतरीन मौका

टेंट सिटी में आपको नेचर से जुड़ने के लिए योग, थकान मिटाने के लिए स्पा, क्वालिटी टाइम के लिए लाइब्रेरी और नया जानने की उत्सुकता के लिए आर्ट गैलरी की सुविधा दी जाएगी। साथ ही आप कैमल और हॉर्स राइडिंग भी की जा सकते हैं। यहां 32 फीट ऊंचा एक गंगा टॉवर बनाया गया है, जहां से पर्यटक घाटों और प्रकृति की अद्भुत और अविश्वसनीय छटा देख सकेंगे। साथ ही टूरिस्ट लोगों के सुरक्षित गंगा स्नान के लिए यहां फ्लोटिंग बाथ जेटी बनाई गई है।

टेंट सिटी में उत्तर प्रदेश के जीआई और ओडीओपी प्रोडक्ट्स समेत कई हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट भी यहां के बाजार में मिल जाएंगे। टेंट सिटी में एक बड़ा डाइनिंग हाल और कॉन्फ्रेंस के लिए भी सुविधाओं से लैस हॉल बनाया गया है, जहां 800 डेलीगेट्स एक साथ रह सकते हैं। बता दें कि टेंट सिटी में नॉनवेज खाने और शराब आदि का सेवन करने की अनुमति नहीं है। टूरिस्टों की सुरक्षा के लिए यहां सीसीटीवी कैमरा केसाथ ही एक अस्थायी पुलिस चौकी भी बनाई गयी है।

टेंट सिटी के लिए कैसे कर सकते हैं बुकिंग?

टेंट सिटी में बुकिंग सहित अन्य जानकारियों के लिए आप https://www.tentcityvaranasi.com पर क्लिक कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करने में कोई परेशानी महसूस कर रहे हैं तो बुकिंग की ऑफलाइन सुविधा भी उपलब्ध है। इसका किराया 8,000 रुपये से लेकर 51,000 रुपये तक हो सकता है। इसके लिए बनारस के रविदास, नमो घाट पर जल्द ही बुकिंग काउंटर शुरू हो जाएगा।

Category

Per Person (ट्विन शेयरिंग)

Extra Person Charges

गंगा दर्शन विला

20 हजार रुपए

14 हजार रुपए

काशी सुइट

12 हजार रुपए

8500 रुपए

प्रीमियम एसी टेंट

10 हजार रुपए

7000 रुपए

डीलक्स एसी टेंट

7500 रुपए

5500 रुपए

Tags

Next Story