बढ़ रहा स्तन कैंसर का खतरा, भारत में शुरू हुई पहली Breast Cancer Helpline

भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने ब्रेस्ट कैंसर हेल्पलाइन (Breast Cancer Helpline) लांच कर दी है। आप इस नंबर 08046983383 पर कॉल कर ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) और उससे जुड़ी विभिन्न जानकारी ले सकते हैं। इस हेल्पलाइन को उषा लक्ष्मी ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन (Ushalakshmi Breast Cancer Foundation) की ओर से चलाया जाएगा। जिसमें एक्पर्ट्स की एक पूरी टीम होगी, जो एक-एक कर ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं की बातों को सुनेगी। भारत में पहली बार ऐसी हेल्पलाइन शुरू की गई है।
उषा लक्ष्मी ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन की संध्या रानी का कहना है कि इस हेल्पलाइन के जरिए कॉल करने वाली महिलाओं की सभी समस्याओं को सुना जाएगा और उन्हें भावनात्मक समर्थन देने के साथस्तन कैंसर के बारे में जानकारी, उपचार और डाइट समेत सभी पहलुओं पर बात की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कॉल करने वालों को स्तन स्वास्थ्य के बारे में सलाह दी जाएगी और उन लोगों को भी परामर्श दिया जाएगा, जो बीमारी को लेकर चितिंत है।
कैंसर से बचे लोग शेयर करेंगे अपने अनुभव
संध्या रानी ने बताया कि इस पहल की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि हेल्पलाइन का नेतृत्व स्तन कैंसर से बचे लोगों के ओर से किया जाएगा, जो उपचार के कठिन दौर से गुजरे हैं। वे अपने अनुभव शेयर करेंगे। यह बिल्कुल फ्री होगा।
सबसे आम कैंसर बना ब्रेस्ट का कैंसर
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि एक चिंताजनक तथ्य यह है कि 2020 के बाद पहली बार स्तन कैंसर के मामले फेफड़ों के कैंसर को पछाड़कर दुनिया भर में सबसे आम कैंसर बन गया हैं।
ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह से एक दिन पहले लांच हुई हेल्पलाइन
बता दें कि इस हेल्पलाइन को ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह से एक दिन पहले गुरुवार को लांच किया गया है। ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक मनाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS