Skin Care Tips: विटामिन-C फेस सीरम से मिलते हैं गजब के फायदे, जानें कब लगाना चाहिए

Skin Care Tips: विटामिन-C फेस सीरम से मिलते हैं गजब के फायदे, जानें कब लगाना चाहिए
X
Vitamin C Sreum: बदलते लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड्स की वजह से न आपकी सेहत खराब होती है, बल्कि, इसका असर आपकी स्किन पर भी पड़ता है।

Vitamin C Sreum: बदलते लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड्स की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याएं हो रही है। इसका असर उनकी हेल्थ पर ही नहीं बल्कि स्किन पर भी देखने को मिल रहा है। आज के समय में हर कोई ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है और स्किन प्रोब्लेम्स को दूर करने के लिए कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करता है। इन्हीं में से एक विटामिन-C फेस सीरम है। आइए जानते हैं कि इस सीरम से आपकी स्किन को कौन से फायदे मिलते है।

फायदेमंद है विटामिन-सी

विटामिन-सी में एंटीऑक्सीडेंट का एक बेहतर स्रोत है, जो त्वचा को पॉल्यूशन और सूरज से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने में मदद करता है। विटामिन-सी में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है। कोलेजन स्किन पर पड़ने वाली झुर्रियां और एजिंग को कम करने में मदद करता है। आज के समय में लोगों को पिगमेंटेशन की समस्या होती है। विटामिन-सी सीरम पिगमेंटेशन से स्किन को बचाने में सहायक होता है। इस सीरम का उपयोग करने से त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे और डलनेस दूर होती है।

दाग-धब्बे को दूर करने में सहायक

अगर आपकी स्किन पर भी मुंहासे, दाग-धब्बे हैं, तो विटामिन-सी सीरम आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। जिन लोगों को सुबह के समय पर वक्त नहीं मिल पाता वे लोग इसका उपयोग रात में सोने से पहले कर सकते हैं क्योंकि रात के समय हमारी स्किन रेस्ट मोड पर होती है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन को अच्छे से धोकर पोंछ लें।इसके बाद अपने चेहरे पर हल्के हाथों से सीरम लगाएं।

क्या सच कारगर है में विटामिन-सी सीरम

एक्सपर्ट्स की मानें तो विटामिन सी स्किन के लिए बेहद कारगार प्रोडक्ट है। ये त्वचा को हेल्दी, ग्लोइंग और स्पॉट फ्री बनाने में मदद करता है। विटामिन सी से भरपूर सीरम स्किन को लंबे समय तक रिंकल्स (झुर्रियां) फ्री रखता है।

विटामिन-सी सीरम लगाने का परफेक्ट समय

विटामिन-C सीरम को स्किन पर अप्लाई करने का सबसे बेस्ट समय सुबह का है। मॉर्निंग के समय चेहरा को वॉश करने के बाद सनस्क्रीन लगाने से पहले सीरम लगाएं।वहीं अगर आप अपनी स्किन पर रेटिनॉल का यूज करती हैं, तो इसका उपयोग न करें।

नोट : अपनी स्किन पर किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले आप विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Also Read: Skin Care: लड़कों को जरूर ट्राई करने चाहिए ये फेस पैक, सॉफ्ट और ग्लोइंग फेस देखकर लड़कियां भी करेंगी तारीफ

Tags

Next Story