सावधान! अगर आपके पार्टनर भी इन बातों पर कर रहे लड़ाई तो टूटने वाला है रिश्ता, मेंटली रहें प्रिपेयर

सावधान! अगर आपके पार्टनर भी इन बातों पर कर रहे लड़ाई तो टूटने वाला है रिश्ता, मेंटली रहें प्रिपेयर
X
Relationship Tips: अगर आपके और पार्टनर के बीच भी इन बातों पर लड़ाई होने लगी है, तो समझ लीजिए आपका रिश्ता टूटने की कगार पर खड़ा है।

Warning Signs Of Your Marriage May Be Headed For Divorce: किसी भी रिश्‍ते में सबसे अहम कम्युनिकेशन होता है। रिश्ते को अच्छी तरह चलाने के लिए दो लोगों को अपनी बातों और भावनाओं को एक दूसरे के साथ शेयर करना बहुत जरूरी होता है। आपको हमेशा अपनी बातों पर कंट्रोल रखना चाहिए, क्योंकि हो सकता है आपकी बोली हुई कोई भी बात आपके पार्टनर को बुरी लग जाए। पति पत्नी के रिश्ते में लड़ाई झगडे होना आम सी बात है, लेकिन कुछ आर्ग्‍युमेंट आपके रिश्‍ते की अहमियत को कम कर सकते हैं। कई बार आप झगड़ों से ही इस बात का पता भी लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर या आपकी पार्टनर आप से बहुत आगे बढ़ चुके हैं। हो सकता है कि वो आपसे तलाक तक लेने के बारे में विचार कर रहे हों। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं वार्निंग साइन के बारे में बताएंगे, जो आपको दिखने लगे, तो आप खुदको मेंटली प्रिपेयर कर सकते हैं।

पार्टनर का डिसरिस्पेक्टिंग नेचर

अगर आपको ऐसा लगने लगे की आपका पार्टनर या आपकी पार्टनर आपकी डिसरिस्पेक्ट करने लगे हैं, तो यह कोई अच्छा साइन नहीं है। दो लोगों के बीच आर्ग्‍युमेंट हमेशा छोटी-छोटी शिकायतों से शुरू होता है, ये शिकायतें वक्त के साथ आलोचना में बदल सकती हैं। यदि बहस में आपके पार्टनर आपकी फीलिंग को हर्ट करने लगे हैं, तो समझिए धीरे-धीरे शादी टूटने की कगार पर आ जाएगी।

हमेशा वो सही हैं और आप गलत

इस दुनिया में कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है। झगड़ों में भी कोई इंसान सौ प्रतिशत सही नहीं हो सकता है। ऐसे में एक दूसरे को गलत साबित करने की कोशिश ना करते हुए आपको झगड़ा बात करके सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए। नहीं तो आर्ग्‍युमेंट में हमेशा खुद को सही मानना आपके रिश्‍ते में दरार ला सकता है।

बच्‍चे की जिम्मेदारी लेने से इनकार

माता-पिता बनना पति और पत्नी दोनों के लिए बहुत ही बड़ा फैसला होता है। अगर आपके पार्टनर बच्चे की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं तो आपका रिश्ता खराब होने लगा है। क्योंकि आपके पार्टनर रिश्‍ते को आगे बढ़ाने से हिचकिचा रहे हैं। बच्‍चे के नाम पर सिर्फ नाराजगी जताना भी झगड़े का बड़ा कारण होता है।

पैसे को लेकर असहमति

हर कपल के बीच लड़ाई होती है, लेकिन जब पैसा आपके झगड़ों का मुद्दा बनने लगे, तो आपका रिश्ता ज्यादा नहीं चलने वाला है। पैसों को लेकर पार्टनर यदि मनमानी करे, तो रिश्‍ता खराब हो सकता है।

Tags

Next Story