Relationship Tips: तलाक और ब्रेकअप जैसी सिचुएशन से दोस्त को छुटकारा दिलाएं, इन बातों का रखें ख्याल

Relationship Tips: बदलते दौर में न सिर्फ समय बदला बल्कि लोगों की सोच समझ, रिश्तों को निभाने की परम्परा सबने एक नया मोड़ लिया। पहले के समय में भले ही चीजें बदलती थी, लेकिन रिश्तों को निभाने की परंपरा और दस्तूर एक-दूसरे की डांट और प्यार पर टिका होता था। वहीं, बदलते समय में लोग चाहे जितने गहरे रिश्ते में बंधे हो, लेकिन अपने ही पार्टनर के गुस्से और डांट की वजह से रिश्ता तोड़ देते हैं।
आजकल के युवा शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधना नहीं चाहते क्योंकि बदलते समय में लोगों की जिस तरह की लाइफस्टाइल हो गई है, उसमें वे किसी भी दूसरे पर्सन की बात सुनना पसंद नहीं करते हैं या फिर यूं कह लीजिए कि उन्हें अपनी लाइफ में किसी की भी दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं है। आजके समय में लव मैरिज हो या फिर अरेंज मैरिज, दोनों रिश्तों में तलाक जैसी सिचुएशन उत्पन्न होने लगी है।
अरेंज मैरिज में दोनों एक-दूसरे से अलग होते हैं। उनके बीच कई बातों को तालमेल नहीं बनता। ऐसे में उनका एकदूसरे से अलग होना समझ आता है, लेकिन लव मैरिज में भी अलग होने की बात सामने आना समझ नहीं आता। रिश्ता कैसा भी कोई भी हो, उसका अलग होना काफी पेनफुल होता है। कई बार तो लोग इस सिचुएशन को फेस नहीं कर पाते हैं और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं।
अगर आपका कोई फ्रेंड या फिर कोई फैमिली मेंबर इस सिचुएशन से गुजर रहा है, तो ऐसे में आपको उसकी मदद करनी चाहिए। जानिए किस तरीके से आप उन्हें इस सिचुएशन से निकाल सकते हैं।
सलाह देने की बजाय उनकी बातें सुनें
कई बार हम सभी लोगों को समझाने के चक्कर में उन्हें सलाह देने लगते हैं कि गलती किसकी थी, तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसी ही तमाम बातें, जिसे सुन सामने वाला पर्सन और ज्यादा सोच में पड़ जाता है। ऐसी सिचुएशन में उन्हें बिना मतलब का ज्ञान या सलाह न दें। उनके पास बैठ उनके प्रॉब्लम के बारे में बात करें, उनके साथ बैठें और उसकी बातें सुनें। जब हम परेशान व्यक्ति से उसके बारे में पूछते हैं, तो वह अपने दिल की बात सामने वाले पर्सन से शेयर करता है। इससे आप उसे उस सिचुएशन से बाहर निकलने का सुझाव दे सकते हैं।
मदद के लिए आएं आगे
जैसा समय चल रहा है, ऐसे में इंसान खुद के लिए समय निकाल ले, वही बड़ी बात है। वर्तमान समय की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि लोगों के पास किसी के लिए समय नहीं है। ऐसी स्थिति में इंसान अकेले ही अकेले पेरशान होता रहता है। लेकिन, अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका दोस्त परेशान है, तो समय निकाल कर उसका हाल-चाल पूछें ताकि वह अपने दिल की बात आपको बता सके।
बातों को रखें अपने बीच
आजके समय में लोग एक-दूसरे की बात सुन अगले दोस्त या रिश्तेदार को बताते हैं। अगर आपके फ्रेंड या रिश्तेदार अपने ब्रेकअप या फिर तलाक की वजह बताई है, तो उसे अपने बीच में रखें। कई बार लोग अपनी प्रॉब्लम यह सोच कर शेयर नहीं करते कि वह जिसे बताएंगे, वह किसी अगले पर्सन को बताएगा और हमारी बात का मजाक उड़ाएंगे। किसी भी रिश्ते का टूटना बहुत ही सेंसिटिव मैटर होता है, ऐसे में आप अपने दोस्त का खास ख्याल रखें ताकि वह कोई गलत कदम न उठाए।
Also Read: Parenting Tips: चाहते हैं बच्चों का उज्जवल भविष्य, आज ही फॉलो करें ये बातें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS