Makeup Tips For Bride: सर्दियों में हो रही शादी तो फॉलो करें ये अहम ब्यूटी रूटीन, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो

Makeup Tips For Bride To Be: वेडिंग सीजन (Wedding Season) के आगाज होने के साथ ही देश में हर तरफ चहल-पहल का माहौल बना हुआ है। वेडिंग सीजन के लिए लड़कियों की तैयारियां बहुत जरुरी हुए समय लेने वाली होती हैं। इस सीजन में कई लड़कियां सबसे स्टाइलिश ब्राइड्समेड बनने की तैयारी कर रही हैं, वहीं कुछ अपनी ही शादी के लिए तैयारी कर रही हैं। हर दुल्हन अपनी शादी के दिन सबसे अच्छी दिखना चाहती है, इसके लिए आपको एक बेहतरीन ब्यूटी रूटीन को फॉलो करना होगा। एक्सफोलिएशन से लेकर स्ट्रेस मैनेजमेंट तक हर चीज का परफेक्ट होना जरुरी है, यहां हम आपको आपके खास दिन के लिए स्किन की केयर करने के कुछ तरीके बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं:-
1. स्ट्रेस मैनेजमेंट
तनाव प्रबंधन (Stress Management) को आपकी टू-डू लिस्ट में होना चाहिए। तनाव से नींद में खलल और डलनेस जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं। यही कारण है कि स्ट्रेस मैनेजमेंट को हर दुल्हन की चेकलिस्ट पर होना चाहिए। इसके लिए आप योग करें, मैडिटेशन करें या एक्सरसाइज रूटीन बनाएं। जो तनाव या चिंता को दूर करने में मदद करता है और आपको शांत रहने में मदद करता है।
2. ब्यूटी अपॉइंटमेंट्स पहले से बुक करें
वेडिंग सीजन में सभी परलौर्स आदि की प्री बुकिंग चल रही होती है, इसलिए आखिरी मिनट का इंतजार न करें। अपनी ब्यूटी एक्सपर्ट्स को पहले से ही बुक कर लें ताकि बाद में आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। कम से कम 3 महीने पहले अपने सभी ब्यूटी सेशंस की बुकिंग करना सबसे अच्छा है।
3. अपने फेस को रेडी करें
फेस प्रेप एक बहुत जरूरी स्टेप है, साथ ही आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करना आवश्यक है। इसके पीछे की वजह यह है कि एक्सफोलिएट करने के बाद स्किन सॉफ्ट और सटल हो जाती है। आपको मेकअप लगाने के लिए एक चिकनी मिल जाती है। इसलिए अपने रूटीन में हाइड्रेटिंग सीरम को शामिल करना भी जरूरी है। हाइलूरोनिक एसिड वाले प्रोडक्ट को लगाने से आपकी त्वचा में अच्छी मात्रा में नमी और पोषण जुड़ेगा।
4. एक ही रूटीन पर टिके रहें
निरंतरता (Consistency) ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है, और ब्राइड को अपने भरोसेमंद स्किनकेयर रूटीन को लगातार फॉलो करना चाहिए।यह न केवल स्किन को बेहतर बनाने में मदद करता है, साथ ही अपनी दिनचर्या में बहुत अधिक उत्पादों को शामिल करने से बचना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS