LDL Cholesterol: पैरों में दिखाई दें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, हाई कोलेस्ट्रॉल की जल्द से जल्द कराएं जांच

LDL Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। यह खून में कोलेस्ट्रॉल नाम के वक्सी -फैटी (waxy fatty) जैसे पदार्थ की अधिक मात्रा हो जाने से होती है। इसका सही वक्त पर इलाज न किया जाए तो यह दिक्कत दिल तक पहुंच सकती है और दिल को गंभीर समस्या में डाल सकती है। इससे हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। कोलेस्टॉल हाई हो जाने पर बॉडी में कई तरह के संकेत दिखाई देते हैं। इस रिपोर्ट में बताएंगे कि बॉडी में कोलेस्टॉल अधिक हो जाने पर पैरों में किस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इन लक्षणों के बारे में...
पैरों में दर्द होना (Pain In Legs)
पैरों की धमनियों में जब कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है, तो इस वजह से रक्त का प्रवाह (blood flow) भी कम हो सकता है। इस कारण पैरों में दर्द होना, ऐंठन होना और थकान होना संभव है।
पैर ठंडे पड़ जाना (Get Cold Feet)
जब कोलेस्ट्रॉल की अधिक मात्रा पैरों की धमनियों को टाइट व तंग कर देती है, तो इस कारण रक्त का प्रवाह (blood flow) कम हो जाता है। इस वजह से भी पैरों में एक अजीब सी ठंडक महसूस हो सकती है।
पैरों में रंग बदल जाना (Discoloration In Feet)
जब पैरों की धमनियों में कोलेस्ट्रॉल संकुचित या जमा हो जाता है, तो इस कारण पैरों की स्किन का रंग बदला हुआ दिखाई दे सकता है। ऐसे में पैर थोड़े नीले या बैंगनी रंग के नजर आ सकते हैं।
पैरों का सुन्न पड़ जाना (Numbness In Feet)
पैरों का बार-बार सुन्न हो जाना भी हाई कोलेस्ट्रॉल की एक चेतावनी व संकेत है। इसका कारण है कि यह पैरों की धमनियों में प्लाक के निर्माण की वजह से खून के फ्लो में कमी की वजह से होता है।
चोट लगने का खतरा बढ़ सकता है (Risk Of Injury May Increase)
पैरों की धमनियों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, तो इस वजह से पैरों में रक्त प्रवाह (blood flow) कम हो जाता है। इससे पैरों में छोटी चोट से भी बड़े घाव या अधिक गंभीर चोट का खतरा बढ़ सकता है।
Also Read : यूरिक एसिड को कम करने के लिए काला नमक और अजवाइन खाएं, शरीर की इन बीमारियों को मिलेगा फायदा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS