Skin Care: रात में सोने से पहले लगाएं ये जैल, मिलेगी ग्लोइंग स्किन

Alov Vera Gel In Night: आज के समय में खराब डाइट (diet) और लाइफस्टाइल (lifestyle) के वजह से हमारी सेहत (health) पर काफी बुरा असर पड़ता है। इसकी वजह से कुछ लोग कई प्रकार के डाइट को फॉलो करते हैं और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं पर इसका कुछ खास असर नहीं पड़ता है। इसलिए आज हम आपको एक जैल के बारे में बताएंगे, जिसे रात में सोने से पहले स्किन पर लगाने से आपकी स्किन काफी ग्लोइंग (glowing) और हेल्दी हो जाएगी।
एलोवेरा जैल
एवोवेरा को आयुर्वेदिक इलाजों के लिए प्रयोग किया जाता है। अगर आप अपनी डाइट में एलोवेरा (aloe vera) को शामिल कर लें, तो आप कई सारी बीमारियों से बच सकते हैं। बता दें कि आप अपने रात के स्किन केयर में रूटिन एलोवेरा जैल को शामिल करें, इससे स्किन काफी ग्लोइंग हो जाएगी।
Also Read: Childhood Cancer: बच्चे भी तेजी से कैंसर की चपेट में आ रहे, दिल्ली वाले अधिक सावधान रहें
एलोवेरा जैल के फायदे
स्किन सेल्स होंगी रिपेयर
कई बार ऐसा होता है कि बाहर आने-जाने की वजह से हमारे स्किन (skin) सेल्स (cell) डैमेज हो जाते हैं। इसे सही करने के लिए आप एलोवेरा जेल का यूज कर सकते हैं। आप एलोवेरा जेल को रात में सोने से पहले अपने फेस को धोकर, एलोवेरा जेल को लगाकर ही सोएं। ऐसे में स्किन में एलोवेरा जैल अच्छे से समा जाता है और आपकी डैमेज स्किन रिपेयर हो जाती है।
पोर्स टाइट होंगे
कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिनके पोर्स समय से पहले ही खराब हो जाते हैं। इस वजह से आप समय से पहले ही बूढ़े लगने लगते हैं। बता दें कि अगर आप रात (night) के स्किन केयर रूटीन में एलोवेरा जेल को शामिल कर लें, तो आपके पोर्स टाइट हो जाएगी और आप यंग भी लगेंगे।
फेस पर आएगा ग्लो
आप रात में सोते समय अपने फेस पर और हाथ पैर में एलोवेरा जैल लगाते हैं, तो आपकी स्किन काफी ग्लोइंग हो जाएगी। आप रात में एलोवेरा जेल लगाकर सुबह (morning) सादे पानी से धो दें। इससे आपकी स्किन हेल्दी हो जाएगी।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS