Cataract Eye Disease: मोतियाबिंद बन सकता है अंधेपन की वजह, यहां जानें कैसे करें इस समस्या से बचाव

Know What Is Catract: हमने अपने बड़ों को अक्सर कहते हुए सुना है कि उन्हें आंखों से कुछ धुंधला दिखाई देता है। उन्हें आखों में सफेद जाला दिखाई देता है, लेकिन वो अपनी आंखों का टेस्ट कराने से कतराते हैं। जिससे उनकी समस्या बढ़ने लग जाती है और ना चाहते हुए भी उन्हें मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराना पड़ता है। अगर इस बीमारी की जानकारी इंसान को पहले से हो जाए तो आंखों को दृष्टिहीनता यानी अंधेपन से बचाया जा सकता है। इसके साथ ही मोतियाबिंद का इलाज किसी अच्छे अस्पताल में कराना चाहिए। आइये जानें मोतियाबिंद क्या है और इससे बचाव कैसे कर सकते हैं।
मोतियाबिंद की बीमारी होती क्या है
मोतियाबिंद आंख की वह समस्या है, जहां पर आंखों में सफेद जाले के कारण आप की आंखों की रौशनी धुंधली हो जाती है। मोतियाबिंद से ग्रस्त लोगों की आंखों से धुंधला दिखाई देता है। जिसकी वजह से उन्हें रात में देखने में परेशानी होती है, साथ ही तेज रोशनी में देखने में भी दिक्कत होती है। आंखों की समस्याओं के कारण होने वाले अध्यनों में दृष्टिहीनता का प्रमुख कारण मोतियाबिंद होता है।
बुजुर्गों में मोतियाबिंद किन कारणों की वजह से होता है
हमारे परिवार या रिश्तेदारों में एक सदस्य ऐसा होता है, जिसे मोतियाबिंद की समस्या होती है। जिस वजह से उन्हें देखने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आंखों में धीरे-धीरे वक्त के साथ मोतियाबिंद का होता है, इसलिए शुरुआत में इसके प्रभावों का पता नहीं लगता। यही कारण हैं कि बहुत से लोग शुरू में मोतियाबिंद का परीक्षण नहीं कराते क्योंकि शुरू में ये उनकी दृष्टि पर कोई खास असर नहीं डालता है।
मोतियाबिंद होने के सामान्य कारण
बता दें कि उम्र बढ़ना मोतियाबिंद होने का एक बहुत ही सामान्य कारण है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे आपकी आंखों के लेंस की flexibility, thickness और transparency कम हो जाती है। 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों को मोतियाबिंद होने का खतरा ज्यादा होता है। इसके साथ ही लेंस या फिर रेटिना में लगी चोट भी मोतियाबिंद का कारण बनती है।
कुछ लोगों को अन्य आनुवांशिक बीमारियों के कारण मोतियाबिंद होता है। आंख की कोई पुरानी बीमारी, किसी तरह की सर्जरी या फिर डाइबिटीज का ठीक से ट्रीटमेंट न होना भी मोतियाबिंद हो सकता है। वयस्कों में स्टेरॉयड का लंबे समय तक सेवन करना भी मोतियाबिंद का कारण बनता है।
मोतियाबिंद से बचाव कैसे करें
- अपनी आंखों की नियमित रूप से जांच कराएं, जिस वजह से मोतियाबिंद के बारे में शुरुआत से ही पता लग जाएगा।
- अगर आप डाइबिटीज को नियंत्रण में रखें तो आप मोतियाबिंद से बच सकते हैं। बता दें कि सिर्फ मधुमेह ही नहीं, आपको अन्य शारीरिक बीमारियों को भी आपको नियंत्रण में रखने की कोशिश करनी चाहिए।
- धूम्रपान और शराब पीना बिल्कुल से बंद कर दें, धूम्रपान छोड़ने के ढेरों फायदे होते हैं।
- धुप में निकलते वक्त सनग्लासेज पहनना बहुत जरूरी है। जो लोग आउटडोर काम करते हैं, उन्हें अल्ट्रावायलेट किरणों के संपर्क में अधिक रहना पड़ता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS