नई नवेली दुल्हनों के लिए फैशन इंस्पिरेशन हैं कैटरीना कैफ का मंगलसूत्र और स्वेटर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी शादी के बाद से काफी खबरों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Katrina Kaif Instagram) अकाउंट से अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने घर की एक झलक दिखाई जिसमें कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संग रह रही हैं। फोटो में उन्होनें जो आउटफिट पहनें वह काफी आकर्षित हैं। फोटो में कैटरीना का लुक एक नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट विंटर लुक (Winter Look for New Bride) है, जिसपर आपको ध्यान देना चाहिए।
कैटरीना कैफ ने अपने 'होम स्वीट होम' में ली गई फोटोज को मंगलवार 4 जनवरी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सूर्यवंशी एक्ट्रेस ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में एक घर और ग्रीन हार्ट इमोजी पोस्ट किया था। उनके नए घर के इंटीरियर के अलावा कैटरीना के सिंपल लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस फोटो में कैटरीना बेज कलर के एक स्वेटर में नजर आ रही हैं, जिसमें बुनाई की डिटेल्स भी नजर आ रही हैं। इस स्वेटर में आगे की तरफ एक जिपर है। उन्होंने स्वेटर के नीचे बेज कलर का टॉप पहना हुआ है, इसके साथ एक्ट्रेस डेनिम शॉर्ट्स और सिंगल थ्रेड मंगलसूत्र के साथ दिखाईं दे रही हैं।
मंगलसूत्र चेन में सोने और काले मोतियों के साथ दो छोटे ड्रॉप-डाउन हीरे हैं। इसके साथ ही इसमें सोने की प्लेट्स पर ब्लैक स्टोन रखे हुए नजर आ रहे हैं। यह सब्यसाची के बंगाल टाइगर कलेक्शन से है जिसकी कीमत काफी ज्यादा है। कैटरीना के इस पोस्ट पर अब तक 2.7 मिलियन लाइक्स आ चुके हैं। इसके साथ ही उनके फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS